पन्ना: श्री जुगल किशोर जी मंदिर मार्ग टैा्रफिक की व्यवस्था सुधारने की जरूरत

श्री जुगल किशोर जी मंदिर मार्ग टैा्रफिक की व्यवस्था सुधारने की जरूरत

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर स्थित श्री जुगल किशोर जी मंदिर प्रतिदिन हजारों की संख्या में बाहर से श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए पहँुचते है। त्यौहारों विशेष तिथियों विशेष महिनों में दर्शन के लिए पहँुचाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढ़ जाती है किन्तु श्री जुगल किशोर जी मंदिर में टै्रफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए न तो कोई उपाय किए जा रहे है और न ही ध्यान दिया जा रहा है। इसके चलते स्थिति यह हो जाती है कि श्री जुगल किशोर जी मंदिर से पैलेस के पीछे मार्ग में बडी संख्या में वाहन सडक़ में खडे होते है और जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है समस्या तब और अधिक बढ़ जाती है जब ग्रामीण क्षेत्रों से ट्रैक्टर ट्रालियों में मंदिर क्षेत्र तक श्रद्धालु पहँुचते है और चालक ट्राली टै्रक्टर को सडक़ मार्ग में खड़ा कर देते है। इसके चलते सडक़ मार्ग का बड़ा क्षेत्र घिर जाता है और मोटर साइकिल तक का निकालना मुश्किल हो जाता है। किशोर जी मंदिर क्षेत्र की स्थिति यह हो गई है कि दिनभर वाहनों के चलते खतरा बना रहता है और जाम की स्थिति निर्मित होती है। शाम के समय प्रतिदिन जब श्रद्धालुओ की संख्या अधिक हो जाती है तब जाम की समस्या और अधिक बढ़ जाती है। इसको लेकर ट्राफिक विभाग द्वारा कोई कदम नही उठाये जा रहे है शाम के समय किशोर जी मंदिर क्षेत्र पूर्व एकांगी मार्ग किया गया था यह व्यवस्था भी ज्यादा दिन तक ट्राफिक पुलिस नही चला सकी। जरूरत इस बात है कि यातायात पुलिस उचित कदम उठाये तथा मंदिर क्षेत्र तक टै्रक्टर ट्रालियों और बडे वाहनों पर रोक लगाई जाये। साथ ही साथ स्थानीय प्रशासन एवं जिला प्रशासन को चाहिए कि किशोर जी मंदिर पार्किंग के लिए जो क्षेत्र आरक्षित किया गया है पार्किंग का निर्माण कराया जाये।

Created On :   20 Nov 2023 11:42 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story