- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पैलेस के पीछे खुला नाला, हो सकता है...
पन्ना: पैलेस के पीछे खुला नाला, हो सकता है कभी भी खतरनाक हादसा
- पन्ना शहर स्थित पैलेस के पीछे से श्री जुगल किशोर जी मंदिर मार्ग
- पैलेस के पीछे खुला नाला, हो सकता है कभी भी खतरनाक हादसा
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर स्थित पैलेस के पीछे से श्री जुगल किशोर जी मंदिर मार्ग जो कि वर्तमान समय में काफी व्यस्त मार्ग के रूप में बदल चुका है। इस मार्ग पर एक स्कूल, एक मैरिज गार्डन और फिर प्रसिद्ध जुगल किशोर जी मंदिर तक बडी संख्या में लोग प्रतिदिन आवाजाही करते हैं। स्कूल होने के वजह से छोटे बच्चों की आवाजाही होती है साथ ही दो पहिया व चार पहिया वाहन भी आते-जाते है परंतु पैलेस की ठीक बाउण्ड्री के पीछे पक्की सडक़ से ठीक लगा हुआ खुला नाला बना है वह दुघर्टना को आमंत्रण दे रहा है पिछले वर्ष जब पैलेस के अंदर से विवाद के चलते नाले को बंद कर दिया गया तब नगर पालिका द्वारा सडक़ के ठीक किनारे को काटकर नाले की निकासी की व्यवस्था बनाई गई थी जो कि जस की तस बनीं हुई है। स्थिति यह हो रही है कि नाले के आगे से लगी सडक़ का हिस्सा फटने लगा है जो नाले में टूटकर गिर सकता है और इसके चलते दुखद हादसा भी हो सकता है चार पहिया वाहनों के लिए तो नाले केे समीप हरदम खतरे की घंटी बज रही है।
यह भी पढ़े -बगैर अनुमति के तालाब से खोदी जा रही मिट्टी, ग्राम पंचायत के जिम्मेदार बने मूकदर्शक
स्थिति यह है कि मार्ग में चलने वाले चार पहिया वाहन यहां से गुजरते है तो एक ओर पहिया नाले को ठीक छूता है और इसमें जरा सी चुकी हुई तो अथवा वाहन इधर-उधर हुआ तो चार पहिया वाहन गहरे नाले में जाकर दुघर्टनाग्रस्त हो जायेगा यह तय है और इसके चलते अप्रिय घटना भी घटित हो सकती है। पन्ना शहर के मुख्य क्षेत्र में लंबे समय से नाले को इस रूप में छोड दिया जाना जिम्मेदार लोगों की सुरक्षा को लेकर कितने गंभीर है इस पर सवाल खडा हो रहा है। जिला प्रशासन एवं नगर पालिका प्रशासन से अपेक्षा की जाती है कि पैलेस के पीछे स्थित नाले क्षेत्र से आमजनों वाहनों बच्चों की आवाजाही सुरक्षित हो इसको लेकर नाले को उस क्षेत्र में पक्का बनाकर बंद किया जाये। जिससे लोग की सुरक्षा सुनिश्चित हो।
यह भी पढ़े -नौतपा में अत्याधिक तीखे हुए सूर्य नारायण, लोगों का हाल हुआ बेहाल, सुबह १० बजे के बाद सडकें सूनी, पेडों की छाया ढूंढ रहे लोग
Created On :   28 May 2024 1:23 PM IST