पन्ना: दो बाइक के में हुई सीधी भिडंत

दो बाइक के में हुई सीधी भिडंत

डिजिटल डेस्क, पन्ना। सलेहा थाना क्षेत्र के दियामन्टोला सडक़ मार्ग में दो बाइकों के बीच हुई टक्कर से दुघर्टना घटित होने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक २० नवम्बर को कल्दा की ओर से अपनी मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-१९-एनएफ-३७२० को चलाते हुए दिया मन्टोला वापिस जा रहे थे। दियामन्टोला आम रोड में मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-३५-जेडए-२०३९ के चालक द्वारा मोटर साइकिल को ठोकर मार दी। दोनों मोटर साइकिल की टक्कर से मोटर साइकिल में सवार दोनों लोग गिर गए। विमल सिंह के मांथे, जबड़े में गंभीर चोटें आर्इं जबकि दूसरी मोटर साइकिल के चालक को भी गिरने से मामूली चोटें आईं हैं। घटना में घायलों को १०८ वाहन द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सलेहा ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चोटें अधिक होने के चलते विमल सिंह को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

Created On :   22 Nov 2023 11:24 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story