- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जमीन को लेकर भाई-बहिन के विवाद में...
पन्ना: जमीन को लेकर भाई-बहिन के विवाद में हुई मारपीट
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर के आगरा मोहल्ला डिवाइन पब्लिक स्कूल के सामने जमीन जोतने को लेकर भाई-बहिन के विवाद में दोनों पक्षों की ओर से जमकर मारपीट होने की घटना आई है। दोनों पक्षों द्वारा घटना विवाद को लेकर कोतवाली पन्ना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एक पक्ष की ओर से बहिन लल्ली बाई प्रजापति पति बद्रीप्रसाद प्रजापति उम्र ४० वर्ष निवासी डिवाइन पब्लिक स्कूल के सामने आगरा मोहल्ला द्वारा रिपोर्ट करते हुए बताया गया है कि मुझे खेती की जमीन स्वर्गीय पिताजी दे गए थे जो उसके घर के बाजू में है और वह उसमें खेती करती हँू। दिनांक २३ नवम्बर को शाम ०४ बजे की बात है उसके खेत में उसका भाई वृन्दावन प्रजापति और उसका लडक़ा मुृकेश जुताई कर रहे थे मना करने पर भतीजे मुकेश ने चाकू मार दी जो बांये हांथ की कलाई में लगी और खून निकलने लगा इसके बाद भाई वृन्दावन ने बाल पकडक़र जमीन में गिरा दिया। उसकी लडक़ी आरती और रमजान सुनील प्रजापति ने बीच-बचाव किया। विवाद के दौरान दोनों गाली-गलौंच करते हुए जान से मारने की धमकी दी है।
लल्लीबाई की रिपोर्ट पर आरोपी वृन्दावन प्रजापति एवं उसके पुत्र मुकेश के विरूद्ध आईपीसी की धारा ३२३, २९४, ५०६, ३४ के तहत मामला कोतवाली पन्ना में दर्ज हुआ है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से घटना विवाद को लेकर मुकेश प्रजापति पिता वृन्दावन प्रजापति निवासी डिवाइन पब्लिक स्कूल के सामने आगरा मोहल्ला पन्ना द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिसमें उसके द्वारा बताया गया कि दादी सोनाबाई का खेत जो हमारे घर के पास है वह दादी से बटाई पर लेकर जुताई कर रहा था तभी पास में खेत में रहने वाली बुआ लल्लीबाई और उसकी लडक़ी आरती तथा लडक़ा राजेन्द्र वहां पहँुचे और गाली-गलौंच करते हुए हांथ पकडक़र मारने लगे। मेरे चिल्लाने पर पत्नी सुमन बचाने आई तो पकडक़र बुआ लल्लीबाई ने जमीन पर गिरा दिया और लात-घूसों से मारने लगी। मौके पर आए लोगों द्वारा बीच-बचाव किया गया तीनों लोगों द्वारा यह कहते हुए कि खेत में दोबारा जुताई की तो जान से खत्म कर देगें। घटना के दौरान उसके पिता नही थे। पुलिस द्वारा दूसरे पक्ष मुकेश की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर लल्लीबाई प्रजापति उसकी पुत्री आरती व पुत्र राजेन्द्र के विरूद्ध आईपीसी की धारा २९४, ३२३, ५०६, ३४ के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
Created On :   25 Nov 2023 11:41 AM IST