शाहनगर के टूडा ग्राम में युवाओं को गडा धन मिलने की खबर से मचा हडकम्प

शाहनगर के टूडा ग्राम में युवाओं को गडा धन मिलने की खबर से मचा हडकम्प

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शाहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम टूडा में कुछ युवाओं को जमीन में गडा हुआ धन मिलने की खबर चर्चा में हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार लगभग चार से पांच दिन पहले गांव के चौधरी समाज की कुछ महिलायें, बच्चे गांव में बने लिपरी डैम में नहाने गए हुए थे जहां पर उन्हें किसी धातु से निर्मित बर्तन में जिसे स्थानीय भाषा में हडा कहा जाता है उसमें पीले रंग के चमकदार सिक्के मिलना बताया जा रहा है। लोगों का ऐसा कहना है कि इसके बाद वह सभी लोग ग्राम में नहीं हैं और उनसे मोबाईल पर सम्पर्क करने पर उनके द्वारा गुमराह किया जा रहा है।

वहीं इस मामले में ग्राम टूडा के उपसरपंच श्रीचंद राय का कहना है कि मुझे भी ग्रामवासियों के माध्यम से खबर मिली है लेकिन फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है कि असल में किस धातु के सिक्के प्राप्त हुए है। उन्होंने मामले पर शाहनगर स्थानीय प्रशासन जांच कराकर सामग्री को जप्त किए जाने की मांग रखी है।

Created On :   25 May 2023 11:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story