पन्ना: तीन अपराधी जिला बदर घोषित

तीन अपराधी जिला बदर घोषित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट हरजिंदर सिंह ने पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर तीन अपराधियों को तीन-तीन माह के लिए जिला बदर घोषित किया है। इनमें ग्राम बंधा बरियारपुर भूमियान थाना अजयगढ निवासी अवनीश मिश्रा उर्फ छंगू महराज, बादशाह सांई मस्जिद के पास थाना कोतवाली निवासी करीम खान और ग्राम पटीबजरिया कृष्णा कल्याणपुर थाना व तहसील पन्ना निवासी रंजीत उर्फ मंजा यादव शामिल हैं। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा राज्य सुरक्षा अधिनियम की धाराओं में अपराधियों के जिला बदर की कार्यवाही की गई है। अपराधी को आदेश तामीली दिनांक से 5 घण्टे के भीतर पन्ना जिले की राजस्व सीमा सहित समीपवर्ती दमोह, छतरपुर, सतना, कटनी, मैहर और उत्तर प्रदेश के बांदा एवं चित्रकूट जिले की सीमाओं से बाहर रहने का निष्कासन आदेश पारित किया गया है। जिले के किसी न्यायालय अथवा दाण्डिक न्यायालय में पेशी पर उपस्थित होने के लिए अपराधी को संबंधित थाना प्रभारी को लिखित सूचना देनी होगी। आदेश के उल्लंघन पर अपराधी के विरूद्ध म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 14 एवं 15 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

Created On :   9 Nov 2023 11:40 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story