- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- तीन दिवसीय वनवासी लीला का पन्ना के...
तीन दिवसीय वनवासी लीला का पन्ना के टाउन हॉल में हुआ शुभारंभ
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा तेैयार राम कथा साहित्य में वर्णित वनवासी चरित्रो पर आधारित वनवासी लीला नाट्य का तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ पन्ना नगर स्थित टाउन हॉल परिसर में बुधवार ३१ मई की शाम को मध्य प्रदेश शासन के खनिज संसाधन तथा श्रम विभाग मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर जिले के कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे परमार, नगर पालिका पन्ना की अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय उपस्थित थी। मुख्य अतिथि श्री सिंह द्वारा आज अवसर पर कहा गया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आमजनो की भागेदारी जरूरी है वनवासी लीला की सुंदर एवं रमणीय झलक देखने का सौभाग्य नगरवासियो को प्राप्त हुआ है।
सभी नागरिक सपरिवार उपस्थित हो कर कार्यक्रम में शामिल हो। वनवासी लीला के प्रथम दिवस श्रीमती भारती सिंह के निर्देशन में कलाकारो द्वारा निषादराज गुहा के चरित्र की प्रस्तुति दी गई। निषादराज द्वारा केवट की मदद से श्रीराम सीता और लक्षमण को गंगा नदी पार करवाने का नाट्य दृश्य मन मोहने वाला रहा इसके बाद मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम तथा निषादराज केवट के बीच संवाद की प्रस्तुति को देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए। नाट्य प्रस्तुति के साथ नृत्य एवं गायन की शानदार प्रस्तुति ने लोगो का मनमोह लिया। आयोजन के द्वितीय दिवस भक्तिमती शबरी के चरित्र की प्रस्तुति आज गुरूवार को हुई। लगभग दो घंटे तक चलने वाले वनवासी लीला कार्यक्रम को लेकर लोगो में उत्साह देखने को मिल रहा है। वनवासी लीला कार्यक्रम का समापन ०२ मई को लक्षमण चरित्र की प्रस्तुति के साथ संपन्न होगा।
Created On :   2 Jun 2023 12:34 PM IST