मोटर साइकिलें आमने-सामने टकराने से तीन घायल

मोटर साइकिलें आमने-सामने टकराने से तीन घायल

डिजिटल डेस्क, पन्ना। सलेहा थाना क्षेत्र अंतर्गत गत दिवस दिनांक ३१ मई को सुबह ९ बजे सगरा रोड पुलिया के पास सडक़ में दो मोटर साइकिलो के आमने-सामने की हुई भिड़त से तीन व्यक्ति घायल हो गए। दुर्घटना में घायल लोगो को डायल १०० द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सलेहा में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। घटना को लेकर जो जानकारी आई है उसके अनुसार राजेश गौड पिता अर्जुन गौड निवासी गुड़सार अपने चचरे भाई गोविन्द सिंह गौड के साथ मोटर साइकिल में पीछे बैठकर निमंत्रण देने अमुआ जा रहे थे।

रास्ते करीब सुबह ९ बजे मोटर साइकिल को चलाते हुए मनोज जैसवाल उर्फ मन्टू पिता भरत जैसवाल उम्र १३ वर्ष निवासी ग्राम बनवार थाना अमुआ मोटर साइकिल चलाते हुए आ रहा था। सगरा रोड पुलिया के पास दोनो की मोटर साइकिले आमने-सामने भिड़ गई जिसमें दोनो मोटर साइकिल सवार में तीनो लोग घायल हो गए। घटना के संबध में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सलेहा से मिली तहरीर पर थाने से पहँुचे पुलिस द्वारा घटना के संबध में जानकारी अस्पताल पहँुचकर प्राप्त की। पुलिस द्वारा प्रकरण में कार्यवाही की जा रही है।

Created On :   2 Jun 2023 12:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story