पागल सांड के हमले में तीन घायल, 18 वर्षीय युवती गंभीर

पागल सांड के हमले में तीन घायल, 18 वर्षीय युवती गंभीर

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कोतवाली पन्ना अंतर्गत ककरहटी चौकी में एक पागल सांड से लोग खासे परेशान हैं। इस पागल सांड के हमले में तीन लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है जिसमें १८ वर्ष की युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के संबध में श्रीपत आदिवासी ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी बेटी किसी काम से जा रही थी तभी अचानक पागल सांड ने हमला कर दिया इसके साथ ही दो अन्य लडकियां भी घायल हुईं हैं। जिनका ककरहटी में ही इलाज चल रहा है। श्रीपत ने बताया कि काफी समय से यह पागल सांड क्षेत्रवासियों के लिए मुसीबत बना हुआ है लोगों या पशुओं को देखकर तत्काल खदेड़ कर हमला करता है।

जिससे कई लोग घायल हो चुके हैं। श्रीपत ने कहा कि यह सांड पागल कुत्ते के काटने से पागल हुआ है लेकिन अभी तक जिम्मेदारों के द्वारा इसके इलाज या नियंत्रण के कोई प्रयास नहीं किए गए जिससे लोगों खासकर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों पर खतरा बना हुआ है और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

Created On :   25 May 2023 11:08 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story