- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- डॉ. भीमराव अम्बेडकर नाइट क्रिकेट...
डॉ. भीमराव अम्बेडकर नाइट क्रिकेट टूर्नामेण्ट में खेले गए तीन मैच
डिजिटल डेस्क, पन्ना। रैपुरा में डॉ. भीमराव अम्बेडकर नाइट क्रिकेट टूर्नामेण्ट जिसमें थाना प्रभारी रैपुरा सुधीर कुमार बैगी का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। जिसमें वार्षिक उत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग ले रही नन्हीं बालिकाएं एवं उनके माता-पिता को थाना प्रभारी श्री बैगी के द्वारा मंच से माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में आज दमोह गुरु टीम और कुम्हारी टीम के बीच शानदार मुकाबला हुआ। सभी खिलाडियों ने ग्राउण्ड पर अपने-अपने हुनर दिखाये। आदित्य ने शानदार छह छक्के लगाए जिस पर बल्लेबाज को रैपुरा के व्यवसायी अन्नू सोनी के द्वारा 11000 रूपए की नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।
वहीं शहीद ने लगातार 3 विकेट लिए जिस पर उन्हें भी २१०० रूपए नगद राशि का पुरूस्कार प्रदान किया गया। वहीं शिवम लोधी ने दूसरी बार एक हाथ से कैच को पकडा जिस पर उन्हें भी ५०० रूपए नगद पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। मैच में दमोह गुरु टीम ने शानदार जीत हांसिल की। इसी श्रृंखला में सीआरआई टीम रैपुरा और सिमरी डेंजर टीम के बीच मुकाबला हुआ जिसमें सीआरआई रैपुरा टीम की विजय हुई। अंत में बाहर से आए हुए खिलाडियों एवं क्षेत्र की जनता का मंच से समिति ने आभार व्यक्त किया। वहीं मैच के आयोजक थाना प्रभारी सुधीर बेगी ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में मैच में शामिल होकर मैच का लुत्फ उठाने की अपील की है।
Created On :   2 Jun 2023 12:23 PM IST