नैक की तीन सदस्यीय टीम निरीक्षण के लिए छत्रशाल महाविद्यालय पहुंची

नैक की तीन सदस्यीय टीम निरीक्षण के लिए छत्रशाल महाविद्यालय पहुंची

डिजिटल डेस्क, पन्ना। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की पियर टीम ने बुधवार को जिले के अग्रणी महाविद्यालय शासकीय छत्रशाल स्नाताकोत्तर महाविद्यालय का निरीक्षण किया गया। पियर टीम के चेयरपर्सन डॉ. नेहरू उमरानी, पूर्व प्रोफेसर व पूर्व वाईस चांसलर सावित्री बाई फुले विश्वविद्यालय पुणे महाराष्ट्र, टीम के सदस्य समन्वयक डॉ. प्रशांत शेट्टी, प्रोफेसर के.एस. हेडगे मेडिकल एकेडमी मेंगलुरू कर्नाटक, सदस्य डॉ. रेखा कालिया भारद्वाज लायलापुर खलासा कॉलेज जालंधर पंजाब के महाविद्यालय पहुंचने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच.एस. शर्मा के नेतृत्व में महाविद्यालय के प्राध्यापकों, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष राजेश गौतम, एनसीसी कैडेट्स तथा छात्र-छात्राओं द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। महाविद्यालय पहुंची पियर टीम को एनसीसी के कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ आनर दिया गया।

महाविद्यालय प्राचार्य तथा प्राध्यापकों द्वारा टीम को पुष्पगुच्छ भेंट किया गया। दो दिवसीय दौरे पर पहुंची नैक टीम ने पहले दिन कॉलेज की एक-एक व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया गया और कालेज की ग्रेडिंग के लिए सभी बिंदुओं प सिलेसिलेवार जायजा लिया गया। महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा टीम को कॉलेज की उपलब्धियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। नैक की टीम के समक्ष विभागाध्यक्षों ने अपने विभाग से संबधित प्रस्तुतिकरण दिया गया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने विभागध्यक्षों से कई सवाल भी पूंछे। नैक की टीम द्वारा पहले दिन महाविद्यालय के कक्षों, विभागों, लाईबे्ररी तथा कैंटीन आदि का निरीक्षण किया गया। नैक की टीम ने महाविद्यालय के कला खण्ड के साथ ही विज्ञान खण्ड में भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद शाम को महाविद्यालय के सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी गईं। नैक की टीम बुधवार को निरीक्षण का शेष कार्य पूरा करेगी।

Created On :   17 May 2023 2:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story