Panna News: नेशनल हाइवे पन्ना-छतरपुर मार्ग में पलटे तीन ट्रक, मडला घाटी में तीन किलोमीटर तक वाहनो की लंबी कतार, लगा रहा जाम

नेशनल हाइवे पन्ना-छतरपुर मार्ग में पलटे तीन ट्रक, मडला घाटी में तीन किलोमीटर तक वाहनो की लंबी कतार, लगा रहा जाम

Panna News: नेशनल हाइवे क्रमांक ३९ पन्ना-छतरपुर मार्ग स्थित मडला घाटी जो कि एकांकी घुमावदार सडक मार्ग है इस मार्ग में आए दिन लगने वालो जामों से यात्री परेशान हो रहे है कई बार तो मार्ग के जाम होने पर लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पडता है। हाइवे मार्ग होने से चौबिस घंटे भारी वाहनो से लेकर हर प्रकार के वाहन और मालवाहक ट्रक यहां से गुजरते है जो कि मार्ग की स्थिति खराब होने के चलते या तो दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है अथवा फंस जाते है जिससे आवागमन ठप पड जाता है और एक बार जाम लगने के बाद आवागमन को चालू करना बडी मुश्कित से हो पाता है आज इसी घाटी मार्ग में एक बाद एक तीन अलग-अलग जगहों में ट्रकों पलट जाने से घंटो तक मार्ग बाधित रहा और करीब तीन किलोमीटर तक वाहनो की कतार लग गई एक ट्रक चालक सुखेन्द्र सिंह ने बताया कि किनारे से ट्रक को निकलाने का प्रयास किया तो सडक किनारे साइड शोल्डर न होने से ट्रक पलट गया किन्तु उसे चोटे नहीं आईं हैं ट्रक पलटने से ट्रक में भरा भूसा सडक में फैला गया इस तरह से अलग-अलग कारणों से दो ट्रकों के पलटने की जानकारी सामने आई। मार्ग में तीन ट्रको के पलटे होने से भारी जाम की स्थिति रात्रि ०१ बजे से निर्मित हो गई और करीब २-३ घंटे तक जाम लगा रहा और आवागमन प्रभावित हुआ।

Created On :   2 Nov 2025 3:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story