- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- गर्मी से राहत पाने नाले के पास दिखी...
गर्मी से राहत पाने नाले के पास दिखी शावकों के साथ बाघिन
By - Bhaskar Hindi |16 May 2023 11:46 AM IST
डिजिटल डेस्क, पन्ना। वर्तमान समय में पड रही भीषण गर्मी से जहां इंसानों का बुरा हाल है वहीं जंगलों में वन्य प्राणी भी इससे अछूते नहीं हैं और गर्मी में अपने कण्ठ की प्यास बुझाने नदीं-नालों के पास देखे जा रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन अपने शावकों के साथ जूड़ी नाले से तैरते हुए दूसरी तरफ जा रही है।
पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर बृजेंद्र झा ने बताया कि यह बाघिन पी-151 और उसके 4 शावक हैं जो गर्मी से राहत पाने के लिए जूड़ी नाले में अठखेलियां करते हुए पर्यटकों को दिखाई दिए। ऐसा रोमांचित करने वाला नजारा बहुत कम ही देखने को मिलता है।
Created On :   16 May 2023 11:46 AM IST
Next Story