ओव्हरलोड यात्री बसों, माल वाहन पर यातायात पुलिस ने की कार्यवाही

ओव्हरलोड यात्री बसों, माल वाहन पर यातायात पुलिस ने की कार्यवाही

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में यात्री बसों, माल वाहक वाहनों सहित ऑटो चालकों द्वारा क्षमता से अधिक सवारी व समान को ओव्हरलोड कर यात्रियों की जान से खिलवाड किया जा रहा है। इस समचार को इस समाचार पत्र द्वारा प्रमुखता से उठाया गया था जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना द्वारा यातायात पुलिस द्वारा ओव्हरलोडेड वाहनों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश थाना प्रभारी यातायात अमरदास कनारे को दिए गए जिस पर थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में दिनांक १६ मई २०२३ माल वाहन, ओव्हर लोडिंग यात्री वाहन चालकों के विरूद्ध अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक अमर दास कनारे व सूबेदार संजय सिंह जादौन के द्वारा छतरपुर-पन्ना बाईपास रोड पर वाहन चैकिंग के दौरान माल वाहन ओव्हर लोडिंग व यात्री वाहन ओव्हर लोडिंग वाहनों के चालकों सहित 11 वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जाकर 7200 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया। इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक आमोद तिवारी, मोहम्मद सखी हाशमी, सुनील पाण्डेय, कमलेश सिंह, नंदकिशोर कुर्मी, पवन तिवारी व सतेन्द्र सिंह शामिल रहे।

Created On :   17 May 2023 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story