- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- स्वयं सेवी युवक-युवतियों के...
पन्ना: स्वयं सेवी युवक-युवतियों के उन्मुखीकरण हेतु प्रशिक्षण सम्पन्न
डिजिटल डेस्क, पन्ना। सामाजिक संस्था डब्लूएचएच के सहयोग से जिले केे लगभग १०० गांवों में जल जीवन मिशन कार्यक्रम, जैविक खेती के प्रोत्साहन, ग्रामीणों के यहां किचन गार्डन योजना पर काम कर रही है। सामाजिक संस्था द्वारा किये जाने वाले कार्याें को मैदानी स्तर पर मजबूती प्रदान करने के लिए संस्था द्वारा लगभग १०० जलमित्र तथा २० वालिन्टयर तैयार किए गए है जिसमें सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले गांव की युवक-युवतियां शामिल हैं। जलमित्रों, स्वयं सेवकों को संस्था द्वारा समय-समय पर विशेष प्रशिक्षण उनके उन्मुखीकरण के लिए प्रदान किए जा रहे है। इसी क्रम में आज सोमवार को दिनांक ११ सितम्बर को पन्ना शहर में स्वयं सेवी युवक-युवतियों को उन्मुखीकरण प्रशिक्षण दिया गया। आयोजित इस प्रशिक्षण में युवाओ को गांव, समाज, समुदाय के विकास और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए मैदानी स्तर पर किस तरह से काम करना है। पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीण के बीच उनकी जिम्मेदारी क्या होगी इस संबध में जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान पंचायतों तथा ग्रामसभाओं के सशक्तिकरण इनके माध्यम से किए जाने वाले कार्याें की जानकारी देते हुए बताया तथा कहा कि ग्राम पंचायतें एवं ग्रामसभाओं का उद्देश्य सत्ता का ग्राम स्तर पर विकेन्द्रीकरण है और इन्हीं संस्थाओं के माध्यम से गांव की योजनायें तैयार होती है। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से हो और स्थाई रूप से हर घर में जल हर घर में नल की अवधारण पूरी हो। पानी का सदपयोग किस तरह से किया जा सकता है इस क्षेत्र में विशेष भूमिका है। आयोजित प्रशिक्षण के दौरान संस्था के क्षेत्रीय समन्वयक ज्ञानेन्द्र तिवारी ने जैविक खेती के संबध में किये जा रहे कार्याे के बारे में जानकारी दी तथा रासायनिक उर्वरकों, रासयानिक कीटनाशक दवाओं केे दुष्प्रभावों की जानकारी देकर जैविक खाद तथा जैविक रूप से तैयार की जाने वाली दवा के उपयोग को बढावा देने के लिए प्रशिक्षण में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि जलमित्रों द्वारा कार्य क्षेत्र के गांव में १००० किचन गार्डन लोगों से उनके अपने घरो में तैयार करवाने का संकल्प लिया हेै। घर में किचन गार्डन से जो सब्जियां मिलेगी वह हानिकारक रसायनों से मुक्त होगी एवं शुद्ध एवं ताजी होगी। इससे जहां आर्थिक बचत होगी वहीं शुद्ध सब्जियों के सेवन से स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा। कार्यक्रम में प्रीतम, चाली, कमल, सुरेन्द्र सहित बडी संख्या में वालिन्टयर की उपस्थिति रही।
Created On :   12 Sept 2023 1:10 PM IST