- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पीटीआर अंतर्गत वन प्रबंधन एवं...
पन्ना: पीटीआर अंतर्गत वन प्रबंधन एवं वानिकी कार्य संबधित प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित
- पन्ना टाइगर रिजर्व अंतर्गत वन प्रबंधन एवं वानिकी कार्यों से संबधित दो दिवसीय प्रशिक्षण
- पीटीआर अंतर्गत वन प्रबंधन एवं वानिकी कार्य संबधित प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व अंतर्गत वन प्रबंधन एवं वानिकी कार्यों से संबधित दो दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला दिनांक ११ जून एवं १२ जून २०२४ को आयोजित हुई। ११ जून को जंगल कॉटेज हिनौता परिसर में श्रीमती अंजना सुचिता टिर्की क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व, मोहित सूद उप संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व की उपस्थिति में कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला में सेवानिवृत्त भारतीय वन सेवा अधिकारी आर श्रीनिवास मूर्ति पूर्व क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व के द्वारा पन्ना की सफलतम बाघ पुर्नस्थापना पर व्याख्यान देकर सभी को प्रबुद्ध किया गया।
यह भी पढ़े -आदिवासी महिला की मौत के बाद भी स्वास्थ्य अमला उदासीन, झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से हुई थी मौत
मास्टर ट्रेनर्स के रूप में एम.पी. ताम्रकार, सेवानिवृत्त सहायक वन संरक्षक एस.सी. मिश्रा, सेवानिवृत्त सहायक वन संरक्षक एवं आई.के. अफरीदी, सेवानिवृत्त परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा वन सुरक्षा, जल स्त्रोत प्रबंधन बीट निरीक्षण, अग्नि सुरक्षा विषयों पर व्याख्यान दिया गया। राजबेन्द्र मिश्रा अधीक्षक केन घडियाल अभ्यारण्य खजुराहो, श्रीमती हरमन त्रिपाठी, सहायक संचालक पन्ना एवं डी.के. अहिरवार सहायक संचालक मडला द्वारा वृक्षारोपण क्षेत्र तैयारी, ई-ग्रीन वाच पोर्टल, पीआईपी एवं एम-स्ट्रिप्स के संबध में व्याख्यान प्रस्तुत किया। उक्त विषयों के संबध में फील्ड एक्सरसाइज का आयोजन भी कराया गया। कार्यशाला में पन्ना टाइगर रिजर्व के समस्त परिक्षेत्र अधिकारी एवं समस्त डिप्टी रेंजर एवं परिक्षेत्र सहायक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े -घर में घुसकर चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी से चोरी किया गया समान भी बरामद
Created On :   15 Jun 2024 1:06 PM IST