पन्ना: पोस्टल बैलेट गणना के लिए प्रशिक्षण 28 एवं 29 नवम्बर को

पोस्टल बैलेट गणना के लिए प्रशिक्षण 28 एवं 29 नवम्बर को

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत 3 दिसम्बर को ईव्हीएम मतगणना के पहले पोस्टल बैलेट की गणना होगी। पोस्टल बैलेट में लगने वाले मतगणना दल को वृहद प्रशिक्षण देकर गणना का अभ्यास कराया जाएगा। जिससे पोस्टल बैलेट की वास्तविक गणना के समय कोई त्रुटि न हो। इसके लिए कलेक्टर कार्यालय पन्ना में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा 28 एवं 29 नवम्बर को रिटर्निंग अधिकारियों के अधीन वृहद प्रशिक्षण और गणना के अभ्यास संबंधी कार्यवाही संपादित कराई जाएगी। पवई विधानसभा के लिए मास्टर ट्रेनर डॉ. पुष्कर सिंह, गुनौर के लिए डॉ. शिवगोपाल सिंह और पन्ना के लिए डॉ. रजनीश चौरसिया प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। साथ ही मतगणना दिवस पर सुबह 6 बजे शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में उपस्थित होकर डाक मतपत्र की गणना के समय आयोग के प्रावधानों के तहत त्रुटिरहित मतगणना कार्य में रिटर्निंग अधिकारी की सहायता भी करेंगे।

Created On :   25 Nov 2023 1:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story