पन्ना: जन्म-मृत्यु पंजीयन के पोर्टल के संबंध में प्रशिक्षण 4 जुलाई को

जन्म-मृत्यु पंजीयन के पोर्टल के संबंध में प्रशिक्षण 4 जुलाई को
  • जन्म-मृत्यु पंजीयन के पोर्टल के संबंध में प्रशिक्षण 4 जुलाई को

डिजिटल डेस्क, पन्ना। आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय एवं जनगणना कार्य निदेेशालय मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार जन्म-मृत्यु ऑनलाइन पंजीयन से संबंधित पोर्टल के बारे में आगामी 4 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक जिला स्तरीय अद्र्धदिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण में निदेशालय के अधिकारी इकाईयों द्वारा पंजीयन के कार्य को सरलता एवं सुगमतापूर्वक करने की प्रक्रिया और पंजीयन कार्य के दौरान तकनीकी कठिनाईयों के निवारण के संबंध में आवश्यक जानकारी देंगे। कलेक्टर एवं अतिरिक्त मुख्य रजिस्ट्रार जन्म-मृत्यु सुरेश कुमार द्वारा सर्वसंबंधितों को जिला स्तरीय प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से स्वयं एवं अधीनस्थ शाखा प्रभारी/डाटा एंट्री ऑपरेटर के साथ उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़े -भाजपा बृजपुर मंडल की बैठक में पहुंचे जिला अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा, मंडल अध्यक्ष सहित पदाधिकारी ने किया पहली बार पहुंचने पर स्वागत

Created On :   27 Jun 2024 10:42 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story