ठाकुर पुरवा आदिवासी बस्ती में दस दिनों से जला ट्रांसफारमर, अंधेरे में कर रहे जीवन यापन

ठाकुर पुरवा आदिवासी बस्ती में दस दिनों से जला ट्रांसफारमर, अंधेरे में कर रहे जीवन यापन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जनपद पंचायत पन्ना की ग्राम पंचायत बिलखुरा की ठाकुर पुरवा आदिवासी बस्ती में ट्रांसफारमर जल जाने के कारण वहां के रहवासी दस दिनों से अंधकार में जीने को मजबूर हैं लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा अभी तक ट्रांसफारमर बदले जाने की कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से यहां के गरीब आदिवासी काफी परेशान हैं। बरसात के सीजन में जहाँ जहरीले जीव-जंतु का खतरा मंडरा रहा है तो वही उमस भरी गर्मी और मच्छरों के कारण लोगों का जीवन दूभर हो गया है। ऐसा यह कोई पहला गांव नहीं है ऐसे दर्जनों की संख्या में गांव है जहां के ट्रांसफारमर जल जाने या खराब हो जाने के बाद भी नहीं बदले जाते और लोग परेशान होकर जनप्रतिनिधियों, स्थानीय प्रतिनिधियों से मिन्नतें करते रहते हैं। ठाकुर पुरवा बस्ती शत-प्रतिशत आदिवासियों की बस्ती है जो पूरी तरह से मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।

यह लोग सुबह से वह अपने-अपने काम से निकल जाते हैं और शाम को जब वह वापस घर लौटते हैं तो दिन भर के थके होने के बावजूद लाइट ना होने के कारण रतजगा करते हैं। छोटे-छोटे बच्चे भी इस उमस भरी गर्मी में बेहाल हैं। ग्राम पंचायत के सरपंच ने बताया कि उनके द्वारा तत्काल इसकी सूचना विभाग के मैदानी कर्मचारियों को दी गई और यहां से जला हुआ ट्रांसफारमर तो ले जाया गया है लेकिन उसके स्थान पर अभी तक दूसरा ट्रांसफामर नहीं लगाया गया है। सरपंच ने बतलाया की बरसात के कारण जगह-जगह पानी भरा हुआ है और उसमें भारी तादात में मच्छर पनप रहे हैं जो लोगों का काट रहे हैं जिससे बीमारी का खतरा बना हुआ है। जनहित में विद्युत विभाग को चाहिए कि वह इस आदिवासी बस्ती के ट्रांसफामर को तत्काल बदलवाने कार्यवाही करें जिससे यहां के निवासियों को इस गर्मी व बरसात में राहत मिल सके।

Created On :   8 Aug 2023 11:28 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story