- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सागर संभाग में जिले से टीम भेजे...
पन्ना: सागर संभाग में जिले से टीम भेजे जाने हेतु होगा ट्रायल मैच
- जिले के वरिष्ठ खिलाडी पन्ना जिला क्रिकेट एसोसिएशन
- सागर संभाग में जिले से टीम भेजे जाने हेतु होगा ट्रायल मैच
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के वरिष्ठ खिलाडी पन्ना जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह परमार व सचिव शिव कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी है कि सागर संभाग में टीम भेजे जाने हेतु दिनांक १५-१६ मई को ट्रायल रखा गया है। श्री परमार व श्री मिश्रा ने कहा कि ऐसे खिलाडी जो इस टीम में शामिल होकर खेलना चाहते हैं वह अपने दस्तावेज १०वीं की अंकसूची, आधार कार्ड मूल प्रति के साथ एसोसिएश के सचिव के समक्ष उपस्थित हों। इस टीम के चयन में जो प्रतिभागी हिस्सा लेंगे उनके दस्तावेजों के आधार पर उनका मिलान उनके संबधित शैक्षणिक संस्थान से भी करवाया जायेगा। भाग लेने वाले खिलाडी १५-१६ मई २०२४ को नजरबाग स्टेडियम में शाम ४ बजे उपस्थित हों।
यह भी पढ़े -सहकारी बैंक की ऋण वसूली एवं पैक्स कम्प्यूटराईजेशन की समीक्षा बैठक आयोजित
Created On :   9 May 2024 1:09 PM IST