पन्ना: मनहर महिला समिति की संस्थापक सदस्य संरक्षक राजदादी दिलहर कुमारी को दी गई श्रद्धांजलि

मनहर महिला समिति की संस्थापक सदस्य संरक्षक राजदादी दिलहर कुमारी को दी गई श्रद्धांजलि

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर की पुरानी सामाजिक संस्था मनहर महिला समिति की संरक्षक व संस्थापक सदस्य राजदादी श्रीमती दिलहर कुमारी के निधन हो जाने पर आज राजमहल पहुंचकर मनहर महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती सुमन गुप्ता सहित सदस्यों ने राजदादी श्रीमती दिलहर कुमारी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने उनकी पुत्री राजकुमारी कृष्णा कुमारी से मुलाकात करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की।

पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मनहर महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती गुप्ता ने कहा कि राजदादी श्रीमती दिलहर कुमारी संस्था की संस्थापक सदस्य थीं और उन्होंने अपने जीवन काल में संस्था के उत्तरोत्तर प्रगति के लिए हमेशा कार्य किया जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। श्रीमती गुप्ता ने कहा कि हम सभी सदस्यों की यह कोशिश रहेगी की स्वर्गीय श्रीमती दिलहर कुमारी की इच्छा अनुसार समाज के हित में संस्था कार्य करें यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर वरिष्ठ सदस्य श्रीमती शोभा रानी वर्मा, समिति की सचिव मीना श्रीवास्तव, सुमन श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्यगण मौजूद रही।

Created On :   22 Nov 2023 11:32 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story