पन्ना: बारह वर्षीय बालिका ने लगाई फांसी, हुई मौत

बारह वर्षीय बालिका ने लगाई फांसी, हुई मौत

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम हरवंशपुरा में एक १२ वर्षीय बालिका की फांसी से मौत की घटना सामने आई है। मृतिका कुं पृथ्वी पुत्री भरत सिंह गौड़ का शव शनिवार दिनांक ०९ दिसम्बर को घर के लोगों द्वारा घर के अंदर की म्यारी में दुपट्टे से बनाए गए फंदे में लटका देखा तो घर में कोहराम मच गया। घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार हरवंशपुरा ग्राम निवासी भरत सिंह के परिवार के लोग खाना खाने के बाद घर बाहर धूप सेकने के लिए बैठे थे भरत सिंह की पत्नी घर के पीछे बर्तन धो रही थी उसी दौरान पुत्री कुं पृथ्वी ने घर के अंदर की म्यारी में दुपट्टा बांधकर फांसी का फंदा बनाते हुए उसमें लटककर आत्महत्या कर ली। इससे कुछ देर बाद ही जब बच्ची की माँ पहँुची तो बच्ची को फांसी के फंदे पर लटकते देख रोते बिलखते हुए चिल्लाने लगी जिसके बाद परिवार के सदस्य पहँुचे तो पाया कि बच्ची की मौत हो चुकी है।

१२ वर्षीय बच्ची द्वारा आत्महत्या किन कारणों के चलते की गई इसका पता पुलिस जांच विवेचना के बाद ही चल सकेगा। घटना की सूचना पर शाहनगर थाने से पुलिस मौके पर पहँुची तथा पंचनामा कार्यवाही करते हुए मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए शाहनगर सामुदायिक केन्द्र लाया गया। घटना के दूसरे दिन मृतिका के शव का पोस्टमार्टम हुआ तथा पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम उपरांत शव अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया गया।

इनका कहना है

12 वर्षीय बालिका है जिसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है, बालिका ने फांसी क्यों लगाई अभी कुछ कह पाना संभव नहीं है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

चंद्रशेखर पाण्डेय

उपनिरीक्षक एवं विवेचक थाना शाहनगर

Created On :   11 Dec 2023 12:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story