ओव्हरलोडिंग हादसा, वैवाहिक लगन लेकर जा रहे दो ऑटो दुर्घटनाग्रस्त

ओव्हरलोडिंग हादसा, वैवाहिक लगन लेकर जा रहे दो ऑटो दुर्घटनाग्रस्त
वैवाहिक लगन लेकर जा रहे दो ऑटो दुर्घटनाग्रस्त लगभग तीस लोग थे ऑटो में सवार

डिजिटल डेस्क, पन्ना। थाना अमानगंज के बरबसपुरा से रैपुरा के बीजाखेड़ा वैवाहिक लगन लेकर जा रहे दो ऑटो टिकरिया मोड़ सिहारन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक ऑटो के सामने कोई जानवर आ जाने से उसके चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। वहीं इस ऑटो के पीछे चल रहा एक और ऑटो पहले वाले से टकरा गया। दोनो ऑटो अमानगंज के बरबसपुरा से लगन लेकर रैपुरा तहसील के बीजाखेड़ा जा रहे थे। दोनो ऑटो में लगभग 30 की संख्या में लोग सवार थे जिसमें लगभग 20 लोग घायल हुए है।

घायल हुए लोगों में से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें कटनी जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रैपुरा में डॉ. एम.एल. चौधरी ने तत्परता दिखाते हुए पांच गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद कटनी जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस सडक र्दुघटना में घायलों में बैरागी पिता गुपियां प्रजापति उम्र 60 वर्ष निवासी बरबसपुर, बेटूलाल पिता फुलाइया प्रजापति निवासी 65 वर्ष, गुडिया पिता रामदास प्रजापति उम्र 15 वर्ष निवासी बरबसपुरा तहसील अमानगंज, अंकिता पिता लक्ष्मण प्रजापति उम्र ०३ वर्ष, छोटू प्रजापति पिता तिलकोटी उम्र १० वर्ष, स्वरूपलाल पिता चेनुआ निवासी कमताना उम्र 50 वर्ष, बैरागी पिता गुपियां प्रजापति उम्र 60 वर्ष निवासी बरबसपुर,

अशोक पिता सुकारू उम्र 30 वर्ष निवासी बरबसपुरा, रामगोपाल पिता विश्वनाथ प्रजापति उम्र 17 वर्ष, गुलंदी उम्र 60 वर्ष, सिंबू प्रजापति पिता बुलिया उम्र 60 वर्ष, राजू आदिवासी पिता नारायण उम्र 25 वर्ष निवासी रामनगर, आशाराम पिता बालकिशन, गोरेलाल पिता भजना प्रजापति उम्र 60 वर्ष के नाम सामने आए हैं। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही १०८ एम्बूलेंस के ईएमटी सुरेंद्र और पायलट अमित खरे ने तत्परता के साथ घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रैपुरा ले जाकर भर्ती कराया। जहां घायलों का प्राथमिक उपचार का गंभीर लोगों को कटनी जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया।

इनका कहना है

र्दुघटना में घायल २० लोगों का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रैपुरा में इलाज किया गया जिसमें पांच की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें प्राथमिक उपचार देकर कटनी जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया अन्य घायलों का उपचार जारी है।

डॉ. एम.एल. चौधरी

चिकित्सक रैपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र

Created On :   6 May 2023 11:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story