पन्ना: पशुपालक की दो भैसें हुई चोरी

पशुपालक की दो भैसें हुई चोरी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना कोतवाली सिविल लाईन चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम रानीपुर निवासी पशुपालक सरदार सिंह की दो नग दूधारू भैसों की चोरी हो जाने की घटना पर चौकी मेें पुलिस द्वारा अज्ञात के विरूद्ध आईपीसी की धारा ३७९ के तहत मामला दर्ज किया है। फरियादी सरदार सिंह ने पुलिस को बताया कि दिनांक ०४ अक्टूबर को रात्रि में वह भैसों को जंगल में चराने के लिए ले गया था करीब ०१ बजे ज्ञान सिंह के खेत की तरफ भैसे छोड दी तथा भैसों के पीछे लगा रहा। करीब ०२ बजे नींद लग गई व वह ०३ बजे जगा तो भेैंसो को देखा तलाश किया तो वह नही मिली आसपास लगातार क्षेत्र में तलाश करने पर भी भैसें नही मिली उसकी भैसो को कोई अज्ञात चोरी करके ले गया है।

Created On :   10 Oct 2023 11:21 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story