- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दो परिवारों जमीनी विवाद के चलते...
पन्ना: दो परिवारों जमीनी विवाद के चलते मारपीट
डिजिटल डेस्क, पन्ना। दो परिवारों में जमीनी विवाद के चलते मारपीट की घटना सामने आई है घटना की रिपोर्ट फरियादी दरबारी कुशवाहा पिता संता कुशवाहा उम्र ५२ वर्ष निवासी महेवा द्वारा दर्ज कराई गई है। जिस पर तीन आरोपियों हीरालाल पिता संत कुशवाहा उम्र ४५ वर्ष हीरालाल की पत्नी रेखा बाई उम्र ४० वर्ष तथा अस्सू खरे सभी निवासी कछियाना मोहल्ला महेवा के विरूद्ध आईपीसी की धारा ३२३, २९४, ५०६, ३४ के तहत मामला दर्ज किया गया है। घटना विवाद दिनांक ०५ नवम्बर २०२३ को महेवा स्थित बड्डे कुशवाहा के खेत के पास होना बताया गया है। फरियादी दरवारी पिता संता कुशवाहा उम्र ५२ वर्ष निवासी महेवा ने पुलिस को बताया कि दस वर्ष पहले उसने जमीन खरीदी थी जिसमें भाई हीरालाल ने मकान बना लिया जिसका प्रकरण न्यायालय में चल रहा है।
दिनांक ०५ नवम्बर को १२:३० बजे अपनी खेत की धान कट जाने के बाद माँ गेंदाबाई को बताते हुए कहा कि अपनी धान कटवा लो हारवेस्टर निकलवाना है इसी बात को लेकर बहू रेखा ने कहा कि हारवेस्टर नहीं निकलेगा और गाली-गलौंच करने लगी मना किया तो रेखा ने अपने पति हीरालाल तथा अस्सू खरे को बुलाया लिया जो दोनों लोग गाली-गलौंच करने लगे तथा अस्सू ने कहा मारो तब हीरालाल व उसकी पत्नी रेखा बाई द्वारा डण्डों से मारपीट की गई। चिल्लाने पर मौके पर मौजूद रामप्यारी व बच्ची पूनम ने आकर बीच-बचाव किया। इसके बाद तीनों लोग गाली-गलांैच करते हुए यह कह रहे थे कि दोबारा आयेगा तो जान से मार देगें।
Created On :   7 Nov 2023 10:56 AM IST