- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बिछड़े हुए दो बच्चों को खोजबीन कर...
बिछड़े हुए दो बच्चों को खोजबीन कर माँ से मिलाया
डिजिटल डेस्क, पन्ना। संकल्प समाज सेवी संस्था की एक्सिस टू जस्टिस चाइल्ड लाइन टीम द्वारा पुलिस को मिले दो बच्चों के संबध मेंं जानकारी जुटाते हुए उनके घर का पता लगाकर बच्चों की माँ से मिलाने का कार्य किया गया। दिनांक १८ जुलाई को चाइल्ड लाइन की टीम को सूचना मिली थी कि दो बच्चें मिले है ऐसे जिनके माता-पिता कौन हैं एवं वह कहां रह रहे हैं। इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है सूचना प्राप्त होने पर चाइल्ड लाइन से राजेन्द्र विश्वकर्मा, कांउसलर मनोज सिंह गौर ने कोतवाली पहँुचकर उपनिरीक्षक श्रीमती रचना पटेल से बच्चों की जानकारी ली तथा दोनों बच्चों से मिलकर उनकी कांउसिलिंग की गई। बच्चे अपना घर का पता नहीं बता पा रहे थे।
जिसके बाद पन्ना शहर की भौगोलिक स्थिति के बारे में बच्चों को जानकारी देकर बातचीत की गई तो उनके घर के आसपास की स्थिति स्पष्ट हुई। इसके बाद चाइल्ड लाइन टीम द्वारा उक्त स्थानों में पहँुचकर सम्पर्क किया तो बच्चों के माता-पिता के बारे में जानकारी प्राप्त हुई एवं बच्चो की माँ को कोतवाली लाकर बच्चों से मुलाकात करवाई गई। इसके पश्चात दोनों बच्चों एवं उनकी माँ को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बाल कल्याण समिति द्वारा बच्चों की माँ व उनके दादा की काउंसिलिग करके उनके दस्तावेज लेकर समझाइश देते हुए बच्चों को माता-पिता के सुपुर्द किया गया। बच्चों को माता से मिलाने की मुहिम मे कोतवाली पन्ना से पुलिस उपनिरीक्षक श्रीमति रचना पटेल, बाल कल्याण समिति पन्ना से अध्यक्ष श्रीमति प्रेम कीर्ति शर्मा, श्रीमति दुर्गा त्रिपाठी, भानू प्रताप जडिया, संकल्प समाज सेवी संस्था एक्सिस टू जस्टिस से राजेन्द्र विश्वकर्मा, काउंसलर मनोज सिंह गौर की अहम भूमिका रही।
Created On :   20 July 2023 12:31 PM IST