- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सूने घर में अज्ञात चोरों ने ताला...
सूने घर में अज्ञात चोरों ने ताला तोडक़र की सोने-चाँदी के जेवरों की चोरी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। गुनौर कस्बा के वार्ड क्रमांक १३ में निवासरत एक परिवार के घर ताला तोडक़र अज्ञात चोरों द्वारा सोने-चाँदी के जेवरात चोरी किए जाने की घटना सामने आई है। घटना के संबध में फरियादी द्वारा बताया गया कि वह भोपाल में रहता है उसकी पत्नी व बच्चे गुनौर स्थित घर में रहते है। दिनांक ०४ जून को उसकी पत्नी और दोनों बच्चे सतना चले गए थे दिनांक ०७ जून २०२३ को पड़ोसी ओमप्रकाश बढई द्वारा फोन से सूचना मिली थी कि घर का दरवाजा खुला है तब उसने सूचना देकर दरवाजा बंद करा दिया तथा ०८ जून को घर आया तो घर के अंदर देखा कि बक्से में रखा सामान सोने की मुहर दो नग,चांदी की पायल दो जोड, चांदी का कटीला गजरा, चांदी का पैजना पैर का सोने के फूल एक जोड, चांदी की संतान साते की चूडी 15 नग, सोने का लाकेट एक एवं नगद रूपए जो बक्का में रखा था नही मिला। फरियादी ने बताया कि अज्ञात चोर दिनांक ०४जून से ०७ जून के बीच घर का ताला तोडक़र चोरी कर ले गए है।
Created On :   10 Jun 2023 11:27 AM IST