- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- उर्वशी गोस्वामी ने गुरूकुल विद्यालय...
उर्वशी गोस्वामी ने गुरूकुल विद्यालय में अर्जित किया प्रथम स्थान
डिजिटल डेस्क, पन्ना। माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड भोपाल द्वारा जारी कक्षा १०वीं के परीक्षा परिणाम में पन्ना शहर के गहरा एनएमडीसी निवासी कुं. उर्वशी गोस्वामी द्वारा ५०० में से ४७१ अंक प्राप्त करके गुरूकुल हायर सेेकेण्डरी विद्यालय में कक्षा १०वीं में ९४.२ प्रतिशत अर्जित कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मध्य प्रदेश की जारी दस छात्र-छात्राओं की प्रावीण्य सूची में उर्वशी गोस्वामी के सिर्फ 14 अंक कम होने के कारण वह प्रदेश में अपना नाम अर्जित नहीं कर सकी हैं। उर्वशी गोस्वामी द्वारा अपने उपलब्धि का श्रेय विद्यालय परिवार एवं गुरुजनों को दिया है। उर्वशी गोस्वामी बस परिचालक राम कृष्ण गोस्वामी की पुत्री है एवं रामकरण गोस्वामी, अवध बिहारी गोस्वामी, राम बिहारी गोस्वामी व शिवनारायण गोस्वामी की भतीजी हैं। विद्यालय परिवार एवं उनके मित्रों ने उन्हें बधाइयां प्रेषित की हैं।
कृति ने गणित संकाय में अर्जित किए ९२.८ प्रतिशत
इस प्रकार गुरूकुल हायर सेकेण्डरी विद्यालय की ही छात्रा कृति श्रीवास्तव पुत्री अधिवक्ता नरेन्द्र श्रीवास्तव ने कक्षा १२वीं में गणित संकाय में ९२.८ प्रतिशत अंक अर्जित किये हैं। कृति की इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता व समस्त शिक्षकगणों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई प्रेषित की है। वहीं एजुकेशन मेंटर्स एकेडमी के शिक्षक पवन वर्मा ने बताया की कृति ने जेईई मैन्स 2023 में भी 97.9 परसेन्टाईल अर्जित किये तथा उनके द्वारा अब जेईई एडवांस में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन की आशा है।
Created On :   27 May 2023 11:40 AM IST