पन्ना: आमसभा एवं रैली स्थल निर्धारित

आमसभा एवं रैली स्थल निर्धारित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरजिंदर सिंह ने विधानसभा निर्वाचन के दौरान राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों द्वारा की जाने वाली आमसभा, सभा, रैली के स्थान निर्धारित कर दिए हैं। स्थानों के उपयोग की अनुमति भारत निर्वाचन आयोग के प्रावधान अनुसार सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रदान की जाएगी। पवई विधानसभा अंतर्गत पवई तहसील में मां कलेही माता मंदिर परिसर, कृषि उपज मण्डी परिसर, शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय परिसर, सिमरिया तहसील में पुलिस थाने के पीछे ग्राउण्ड बस स्टैण्ड सिमरिया, कंकाली माता मंदिर के पास बनौली, रामलीला मैदान एवं बस स्टैण्ड मोहन्द्रा, शाहनगर तहसील में साप्ताहिक बाजार शाहनगर, खेल मैदान शाहनगर आमा के बाहर का मैदान, ग्राम पंचायत शाहनगर पिपरिया ज्योतिषी, मिनी स्टेडियम और रैपुरा तहसील में थाना के पास खेल मैदान रैपुरा और भरवारा वेयरहाउस के सामने खेल मैदान में आमसभा स्थल निर्धारित किया गया है।

इसी तरह गुनौर विधानसभा अंतर्गत गुनौर तहसील में शासकीय महाविद्यालय सुंगरहा, गुनौर स्टेडियम, बस स्टैण्ड गुनौर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलेहा, शासकीय हाईस्कूल कठवरिया, शासकीय हाईस्कूल पटना तमोली को आमसभा, नुक्कड सभा के लिए चिन्हांकित किया गया है जबकि बस स्टैण्ड सलेहा सभा स्थल के लिए निर्धारित है। पन्ना विधानसभा अंतर्गत पन्ना तहसील में छत्रसाल पार्क के सामने, तलैया फील्ड, नजरबाग छत्रसाल स्टेडियम, सब्जी, फल मण्डी प्रांगण, इतवारी फल, सब्जी बाजार, अजयगढ तिराहा डाकघर के पास, पॉवर हाउस चौराहा, गांधी चौक, कुंजवन बरिया तिराहा, महेन्द्र भवन के सामने, साईं मंदिर के सामने बडा बाजार, डायमण्ड चौक को आम सभा, नुक्कड सभा स्थल के लिए निर्धारित किया गया है। इसके अलावा जगदीश स्वामी मंदिर के पीछे का मैदान जनकपुर, लखुरन बाग मैदान जनकपुर, नारंगीबाग जनकपुर, खेल मैदान सहकारी समिति कार्यालय के पीछे बृजपुर तथा अजयगढ तहसील में अजयपाल स्टेडियम छोटी फील्ड, रामलीला मैदान, नया बस स्टैण्ड, बडी फील्ड, जय स्तम्भ चौक, पुराना बस स्टैण्ड, पुरानी तहसील के सामने का परिसर और नई तहसील तिराहा में आम सभा, नुक्कड सभा स्थल निर्धारित है।

हैलीपेड स्थल भी हुए निर्धारित

पवई विधानसभा में कुंआताल बनौली, छत्रसाल स्टेडियम नगर पवई कृषि उपज मण्डी प्रांगण सिमरिया, नवीन खेल मैदान के पास पन्ना रोड शाहनगर, तहसील कार्यालय के सामने स्टेडियम रैपुरा, गुनौर विधानसभा में डिघौरा बायपास छिगम्मा रोड, स्टेडियम मंगल भवन के पास, शासकीय महाविद्यालय सुंगरहा तथा पन्ना विधानसभा में पुलिस लाइन, नगर सेना ग्राउण्ड, अजयगढ के बडी फील्ड मैदान में हेलीपैड स्थल निर्धारित किया गया है।

Created On :   23 Oct 2023 12:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story