पन्ना: वयोवृद्ध कांग्रेसी नेता गुलाब सिंह खरे का निधन

वयोवृद्ध कांग्रेसी नेता गुलाब सिंह खरे का निधन

डिजिटल डेस्क, देवेन्द्रनगर नि.प्र.। देवेंद्रनगर तहसील के ग्राम पंचायत बडवारा निवासी वयोवृद्ध कांग्रेसी नेता व सेवानिवृत्त एकाउंटेंट शिक्षा विभाग गुलाब सिंह खरे का ह्रदयगति रुक जाने के कारण 16 नवम्बर को आकस्मिक निधन हो गया। बीमार होने के कारण उन्हें नागपुर ले जाया गया था जहां पर उनका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान उनका देहावसान हो गया वह 82 वर्ष के थे। गौरतलब है कि श्री खरे कांग्रेस पार्टी के सच्चे व तेज तर्रार सिपाही के रूप में जाने जाते रहे हैं और सेवानिवृत्त के पश्चात उन्होंने काँग्रेस पार्टी में निरन्तर अपनी सेवाएं दीं। उनके निधन से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जीवनलाल सिद्धार्थ ने शोक संवेदना व्यक्त की हैं तथा समूचे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हैं। उनका अंतिम दाह संस्कार ग्राम बडवारा में किया जाएगा।

Created On :   17 Nov 2023 11:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story