- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विधायक कप बैडमिंटन टूर्नामेण्ट का...
विधायक कप बैडमिंटन टूर्नामेण्ट का हुआ समापन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर में दिनांक २१ मई से खेले जा रहे विधायक कप बैंडमिंटन टूर्नामेण्ट का आयोजन नजरबाग स्टेडियम खेल मैदान के इंडोर स्टेडियम में चल रहा था। जिसका फाइनल मैच के साथ भव्य समापन हुआ। दिनांक ०१ जून को समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पन्ना विधायक व मध्य प्रदेश के खनिज एवं श्रम साधन मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में संतोष सिंह यादव उपाध्यक्ष जिला पंचायत पन्ना, विधायक प्रतिनिधि विष्णु पाण्डेय उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन व अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ।
तत्पश्चात फाइनल मुकाबले में विभिन्न आयु, वर्ग के अनुसार खेले गए मैच जिनमें मिनी वर्ग में देवांश, ओपन पुरूष एकल में आशु, डबल पुरूष ओपन में धीरज एवं आयुष रहे। सीनियर डबल के मुकाबले में वाजिद एवं शानू की जोडी ने खिताबी जीत हांसिल की। महिला एकल फाइनल में नित्या सिंह विजेता एवं दिव्यांका सिंह उपविजेता रहीं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मंत्री बृजेद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पन्ना जिले की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए कोई कसर शेष नहीं रखी जायेगी। इसके अलावा खिलाडियों की सुविधाओं एवं खेल मैदानों के विकास के लिए हर संभव मदद करेगे।
उन्होंने तलैया मैदान में स्पोर्ट कॉम्पलेक्स के निर्माण हेतु राशि जारी करने के लिए भी कहा। मंत्री श्री सिंह ने बैडमिंटन के वरिष्ठ पूर्व खिलाडियों के.पी. सिंह, रौनी जैम्स, नवीन दीवान एवं शिवराम गोस्वामी का शाल एवं श्रीफल द्वारा सम्मान किया गया। टूर्नामेण्ट का सफल आयोजन एसोसिएशन के सचिव अमित परमार एवं उनकी टीम की भी प्रशंसा की। टूर्नामेण्ट में विशेष योगदान हेतु राकेश सोनी, अमर सिंह, रोहित, अमित श्रीवास्तव, डिम्पल, मनोज, पूजेश, आशिफ को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन संजय सिंह परिहार द्वारा किया गया।
Created On :   4 Jun 2023 1:05 PM IST