- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ग्राम कगरे का बारा मंदिर चोरी...
ग्राम कगरे का बारा मंदिर चोरी मामला, पुलिस ने चोरी करने वाले चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, दो अभी भी फरार
डिजिटल डेस्क, पन्ना। थाना अजयगढ अंतर्गत आने वाले ग्राम कगरे का बारा में स्थित मंदिर से प्राचीन अष्टधातु की भगवान की प्रतिमायें अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गईं थीं। पुलिस द्वारा मंदिर में चोरी करने के ०६ आरोपियों में से चार की गिरफ्तारी कर ली गई है। घटना के संबध में पुलिस ने प्राप्त जानकारी अनुसार थाना अजयगढ में ग्राम कगरे का बारा निवासी ओमप्रकाश अवस्थी पिता स्वर्गीय गोपाल प्रसाद अवस्थी उम्र ५५ वर्ष द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह गांव के मंदिर में पुजारी हैं। दिनांक १६ अगस्त २०२३ को रात 09 बजे मन्दिर में ताला बंद करके घर चला गया था। अगले दिन सुबह जब वह जागे और प्रतिदिन की तरह मंदिर पहुंचे तो उनके द्वारा देखा गया कि मंदिर के अंदर ताला तोडक़र मन्दिर में स्थापित श्री लक्ष्मण जी एवं माता सीता जी की अष्टधातु की कीमती मूर्तियां वहां पर नहीं हैं और उन्हें चोरी कर लिया गया है। पुजारी द्वारा मूर्ति की अनुमानित कीमत लगभग ३४ हजार बताई गई। थाना अजयगढ़ में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध आईपीसी की धारा 457, 380 के मामला पंजीबद्ध किया गया और मामले से वरिष्ठ अधिकारियों सहित पुलिस अधीक्षक पन्ना को अवगत कराते हुए मार्गदर्शन लिया गया। जिसमें थाना प्रभारी अजयगढ़ निरीक्षक रामहर्ष सोनकर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई। मामले में पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
विवेचना के दौरान थाना प्रभारी अजयगढ़ को मुखबिर एवं पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से प्राप्त जानकारी के आधार पर 02 संदेही व्यक्तियों को ग्राम रतौली जिला महोबा उत्तर प्रदेश एवं 02 अन्य संदेहियों को महोबा उत्तर प्रदेश से पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर कडाई से पूँछताछ की गई। पूँछताछ पर आरोपियों नरेन्द कुमार अहिरवार वर्मा पिता देवी चरन वर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक ०2 बजरिया पुखरा चौकी बजरिया थाना कोतवाली महोबा जनपद महोबा, बलवंत सिंह उर्फ बउआ सिंह पिता साहब सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम रतौली चौकी पसवारा थाना कोतवाली महोबा जनपद महोबा उत्तर प्रदेश, सुरेन्द्र पाल पिता भूरा पाल उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम रतौली चौकी पसवारा थाना कोतवाली महोबा उत्तर प्रदेश व अमर सिंह उर्फ छोटे पिता द्रगपाल सिंह ठाकुर बनाफर उम्र 33 वर्ष निवासी चंदवारा थाना प्रकाश बम्हौरी जिला छतरपुर मध्य प्रदेश द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया गया। वहीं मामले में अभी दो अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के बताये अनुसार चोरी गई मूर्तियां लाखों रूपये कीमती हैं जिनमें से एक मूर्ति खण्डित अवस्था में एवं अन्य मूर्तियां मूलस्वरूप में जैसी थी उसी अवस्था में आरोपियों के कब्जे से जप्त की गई। पुलिस टीम द्वारा मामले में आरोपियों द्वारा घटना कारित करने हेतु उपयोग की गई कार एवं मूर्ति काटने में उपयोग किया गया कटर तथा आरोपियों के द्वारा उपयोग किये जा रहे 03 मोबाइल कीमती करीब 30 हजार रूपये जप्त किया जाकर 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया वहीं दो आरोपी अभी भी फरार हैं।आरोपियों से पूँछताछ पर जिले एवं जिले के बाहर अन्य राज्यो में भी चोरी के दर्जनो अपराध दर्ज होने की जानकारी मिली है। चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड में लिया जाकर पूँछताछ होने पर अन्य मामलो में खुलासा होने की संभावना बताई जा रही है।
यह रहे कार्यवाही में शामिल
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी बीरा उपनिरीक्षक भानुप्रताप सिंह चौहान, पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से प्रधान आरक्षक नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आरक्षक आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय एवं प्रधान आरक्षक वृषकेतु रावत, गणेश सिंह, सन्तोष तोमर, जयेन्द्र पाल, शंकर प्रताप सिंह बुन्देला, आरक्षक प्रदीप हरदेनिया, अमित द्विवेदी, प्रमोद पाल, अरुण सिंह, शिवप्रताप सिंह एवं प्रदीप सिंह की सराहनीय भूमिका रही है। उक्त टीम को 30 हजार रूपए के नगद इनाम से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।
Created On :   5 Sept 2023 12:16 PM IST