पन्ना: जिला चिकित्सालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन १ अक्टूबर को

जिला चिकित्सालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन १ अक्टूबर को

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. आलोक कुमार गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी है कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.व्ही.एस. उपाध्याय के निर्देशन में दिनांक ०१ अक्टूबर २०२३ को प्रात: १० बजे जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्दान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। डॉ. आलोक गुप्ता ने जिले के स्वयंसेवी संस्थान, एन.जी.ओ. एवं युवाओ से अनुरोध है कि सभी लोग रक्तदान शिविर में बड़ी से बड़ी संख्या में उपस्थित होकर रक्तदान करें, जिससे जिला चिकित्सालय पन्ना में आने वाले गंभीर मरीजों को रक्त की उपलब्धता कराई जा सके।

Created On :   30 Sept 2023 3:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story