पन्ना: देवेन्द्रनगर में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

देवेन्द्रनगर में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली
  • लोकसभा चुनाव में 26 अप्रैल को मतदान दिवस
  • देवेन्द्रनगर में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

डिजिटल डेस्क, पन्ना। लोकसभा चुनाव में 26 अप्रैल को मतदान दिवस पर अधिकाधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जनअभियान परिषद एवं नगर परिषद देवेन्द्रनगर के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर मतदाताओं को लोकतंत्र में मतदान का महत्व बताया गया। साथ ही परिवार एवं समाज के अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने के संबंध में जागरूक किया गया। नगर के मुख्य मार्गों से होकर निकाली गई रैली में नगर व ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के अध्यक्ष व सचिव सहित छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय नागरिकों ने सहभागिता की। इस दौरान मतदाता संगोष्ठी का आयोजन कर मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई।

यह भी पढ़े -अनुपस्थित श्रेणी के मतदाताओं के घर पहुंचकर कराया मतदान,107 वर्ष की गुंदाबाई राजपूत ने भी डाला वोट

Created On :   16 April 2024 1:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story