पन्ना: त्यौहार के बीच राशन की दुकान में राशन के लिए इंतजार

त्यौहार के बीच राशन की दुकान में राशन के लिए इंतजार

डिजिटल डेस्क, पन्ना। खाद्य सुरक्षा योजना कार्यक्रम के अंतर्गत पात्रता अनुसार गरीबों को उचित मूल्य की दुकान से प्रत्येक व्यक्ति के मान से ०५ किलो खाद्यान्न गेहँू, चावल प्रदाय किया जाता है। पांच दिवसीय दीपावली का पर्व दिनांक १० नवम्बर से प्रारंभ हो रहा है परंतु त्योैहार का वक्त होने के बावजूद खाद्यान्न वितरण की स्थिति काफी कमजोर है इसकी वजह यह है कि उचित मूल्य की दुकानों से पीओएस मशीन के द्वारा खाद्यान्न वितरण की जो प्रक्रिया है उसके सर्वर की चलने की स्थिति काफी कमजोर है स्थिति यह है कि राशन की दुकानों में बडी संख्या में हितग्राही महिलायें और पुरूष राशन के लिए विक्रेता के पहुंचने की जानकारी मिलने के साथ ही पहँुच जाते है परंतु सर्वर नही चलने की वजह से विक्रेता वितरण नही कर पाते है देखा यह जा रहा है कि उचित मूल्य की दुकानों में पहुंचने वाले हितग्राहियों को घंटो तक सर्वर चलने का इंतजार करना पड रहा है। सर्वर नही चलने की स्थिति विक्रेताओ भी परेशान होना पड रहा है अजयगढ तहसील अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य की दुकान भैरहा में स्थिति यह देखी गई कि बडी संख्या में महिलायें तथा पुरूष हितग्राही उचित मूल्य की दुकान के सामने राशन की दुकान में बैठे हुए थे दुकान में वितरण के लिए विक्रेता नर्मदा प्रसाद भी मौजूद थे राशन का वितरण शुरू नही होने की वजह से हितग्राही घंटो के इंतजार के चलते परेशान थे उनका कहना था कि ऐसा पिछले कई दिनों से हो रहा है। विके्रता नर्मदा प्रसाद ने बताया कि सर्वर नही चल रहा इसके चलते वितरण नही हो पा रहा है उचित मूल्य की दुकान अंतर्गत ४४५ उपभोक्ता परिवार है और पिछले ०१ नवम्बर से अभी तक १७५ हितग्राही परिवारो को राशन का वितरण किया जा चुका है। सर्वर के नही चलने के चलते समस्या हो रही है हमारी कोशिश है कि सर्वर चलने पर अधिक से अधिक उपभोक्ताओ का राशन का वितरण कर सके जिससे उन्हें परेशानी न हो।

Created On :   10 Nov 2023 1:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story