पन्ना: किराये पर दुकान लेकर कर रहा था अवैध रूप से शराब की बिक्री

किराये पर दुकान लेकर कर रहा था अवैध रूप से शराब की बिक्री

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पवई कस्बा मुख्यालय स्थित इटौरी पेट्रोल पम्प के समीप किराये से दुकान लेकर अवैध रूप से शराब की बिक्री सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुए ०९ कार्टून में रखी गई ३९० क्र्वाटर लीटर कुल मात्रा ७०.२० लीटर शराब की जप्त की गई है। पुलिस द्वारा जो शराब जप्त किए गई है उसमें १०० क्र्वाटर अंग्रेजी गोवा व्हीस्की के तथा २९० क्र्वाटर देशी प्लेन शराब के शामिल है। पवई थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब को जप्त करते हुए आरोपी दीपेन्द्र सिंह गौर के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा ३४(२) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही के संबध में प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक ०७ नवम्बर को देहात भ्रमण के दौरान पवई थाना प्रभारी सुधीर बैगी को मुखबिर से इस बात की जानकारी मिली कि इटौरी पेट्रोल पम्प कस्बा पवई के सामने बनी दुकानों में से एक व्यक्ति किराये से दुकान लेकर अवैध रूप से शराब की बिक्र्री कर रहा है सूचना की तस्दीक के लिए पुलिस की टीम द्वारा की गई तथा मुखबिर से बताए स्थान पर पहँुची तथा दुकान में बैठे व्यक्ति से पँूछताछ की गई।

जिसके द्वारा अपना नाम दीपेन्द्र सिंह गौर पिता साहब सिंह गौर उम्र २३ वर्ष निवासी रामपुर थाना पवई बताया गया। आरोपी को मुखबिर की सूचना से अवगत कराया गया तथा उसकी सहमति से दुकान की तलाशी ली गई। जिसमें कागज के खाकी रंग के ०७ कार्टून रखे थे जिनमें से ०२ कार्टूनों में ५०-५० क्र्वाटर अंग्रेजी गोवा शराब के तथा ०४ कार्टूनों में २५० क्र्वाटर देशी प्लेन शराब के तथा ०१ कार्टून में ४० क्र्वाटर में देशी प्लेन शराब के पाए गए। जिसके रखे जाने के संबध में आरोपी के पास कोई दस्तावेज नहीं पाया गया। जिस पर अवैध रूप से रखी गई सम्पूर्ण शराब को पुलिस द्वारा जप्त किया गया तथा आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा ३४(२) के तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सुधीर कुमार बेगी थाना प्रभारी पवई, सहायक उपनिरीक्षक राघवेंद्र सिंह, भगवत दयाल, प्रधान आरक्षक गणेश सिंह, अशोक प्रजापति, लखनलाल प्यासी, हेमंत रावत, आरक्षक रंजीत सिंह, जितेंद्र गोयल, संजय पटेल, सुशील, महेश चौहान, महेश विश्वकर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

Created On :   9 Nov 2023 11:28 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story