जल जीवन मिशन: माध्यमिक शाला खिरवा की जल व्यवस्था ठप्प

माध्यमिक शाला खिरवा की जल व्यवस्था ठप्प

डिजिटल डेस्क, बृजपुर नि.प्र.। पन्ना जिले में जल जीवन मिशन कार्य के अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा कराये गए और किए जा रहे कार्याे पर लगातार सवाल खडे हो रहे हैं। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्रामीण आबादी को नल से जल की व्यवस्था के लिए ठेकेदारों के माध्यम से नलजल योजनाओं को तैयार करने की जिम्मेदारी है। इसके साथ ही साथ सभी सरकारी स्कूलों तथा आंगनबाडी केन्द्रों में बच्चों को नल से जल से उपलब्ध कराने के लिए व्यवस्था की गई वह कार्य प्रभावशाली ठेकेदारों द्वारा मनमाने तरीके से किया गया और स्कूलों पर दबाव बनाकर पावती ले ली गई किन्तु जल व्यवस्था के लिए किए गए कार्य स्थिति यह है कि अधिकांश स्कूल आंगनबाडी केन्द्रों में योजनायें ठप्प पडी है।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी सुनने को तैयार नहीं है। शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान के अधिकारी महिला बाल विकास विभाग पेयजल व्यवस्थायें ठप्प होने की वजह से प्राप्त होने वाली जानकारियों के चलते परेशान है मैदानी स्थिति यह है कि साल-साल गुजर जाने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पन्ना विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत इटवांखास स्थित माध्यमिक शाला खिरवा जिसमें कक्षा १ से ८वीं तक के विद्यार्थी अध्ययन करते है करीब पौंने दो साल पूर्व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा नियुक्त किए गए ठेकेदार द्वारा विद्यालय में पेयजल व्यवस्था के लिए कार्य करवाया गया था जिसके तहत पानी की टंकी रखवाई गई तथा नलों की फिटिंग का कार्य भी करवाया गया इसके बाद विद्यालय में स्थित पुराने हैण्डपम्प के बोर को पानी के सोर्स के रूप में बोर में मोटर पम्प डालकर सप्लाई चालू करने की योजना थी।

बताया जाता है कि ठेकेदार द्वारा कर्मचारियों को जो मोटर उपलब्ध कराई गई उसे बोर में फिट करने करने के लिए मोटर को चेक किया गया तो वह मोटर खराब थी जिसके बाद ठेकेदार के लोग खराब मोटर ले गए इसके बाद जो मोटर लगानी थी वह बोर में लगाई ही नहीं गई तथा इसी बीच विद्यालय प्रबंधन पर दबाव बनाकर जल व्यवस्था का कार्य पूरा हो जाने की पावती यह कह कर ले ली गई कि मोटर डलवा दी जायेगी किन्तु इसके बाद से लगभग पौने दो साल गुजर चुके है नल से जल व्यवस्था अभी तक चालू नहीं हो सकी है। पेयजल व्यवस्था के लिए बच्चे और शिक्षक दोनो को परेशानी का सामना करना पड रहा है। विद्यालय के हैण्डपम्प में कडी मशक्कत के बाद बच्चे अपने लिए पानी की व्यवस्था करते देखे जा सकते है। गर्मी में तो संकट और अधिक बढ जाता है।

इनका कहना है

ठेकेदार द्वारा बोर में मोटर फिट नहीं की गई और न ही मोटर उपलब्ध कराई गई है जिससे नलजल व्यवस्था शुरू ही नहीं हो सकी जिससे पानी को लेकर काफी परेशानी होती है। विभाग के अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी गई।

युगराज कोरी

प्रधान अध्यापक, माध्यमिक शाला ग्राम खिरवा पंचायत इटवांखास

Created On :   14 Oct 2023 12:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story