पन्ना: कृषि महाविद्यालय के छात्रों को अंग्रेजी सीखने के लिए हुआ बेविनार का आयोजन

कृषि महाविद्यालय के छात्रों को अंग्रेजी सीखने के लिए हुआ बेविनार का आयोजन
  • 22 जून को कृषि महाविद्यालय पन्ना में
  • अंग्रेजी सीखने के लिए हुआ बेविनार का आयोजन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। 22 जून को कृषि महाविद्यालय पन्ना में कक्षा के परे दैनिक गतिविधियों के माध्यम से अंंग्रेजी को सीखना विषय पर वेबिनार आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता सुश्री सोफिया शाहीवाला थीं जो वर्तमान में धनबाद मेें पीएचडी शोधार्थी हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कक्षा के बाहर भी भाषा सीखना संभव है। उन्होंने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को बताया कि कैसे वह तकनीकी उपकरणों और यहां तक की एआई का उपयोग करके अंग्रेजी सीख सकते हैं। सुश्री शाहीवाला ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए जैसे अपनी रूचि के अनुसार पढने की सामाग्री का चयन करना, लेखन का अभ्यास करने के लाभ और सार्वजनिक बोलने में सुधार के टिप्स भी साझा किए।

यह भी पढ़े -जनपद सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम पवई एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, अध्यक्ष, पदस्थ कर्मचारियों पर लगाए भ्रष्टाचार एवं मनमानी के आरोप

उन्होंने छात्र-छात्राओं के साथ इंटरैक्टिव सत्र के दौरान कुशलतापूर्वक उनकी शंकाओं का समाधान किया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन मेंं संभव हुआ। वेबिनार की संयोजक महाविद्यालय की अतिथि विद्वान सुश्री शताब्दी दास थीं, उन्होंने इस कार्यक्रम का सफल संचालन किया। इस एक दिवसीय वेबिनार के द्वारा महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों की सीखने की क्षमता में बढोत्तरी हुई और संचार कौशल में व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हुआ।

यह भी पढ़े -विवाहित साली को झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी जीजा गिरफ्तार, महिला थाना पन्ना में दर्ज हुआ था मामला

Created On :   25 Jun 2024 3:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story