पन्ना: कृषि क्षेत्र में नौकरी की संभावनाओं पर वेबिनार का आयोजन

कृषि क्षेत्र में नौकरी की संभावनाओं पर वेबिनार का आयोजन
  • कृषि महाविद्यालय पन्ना में 31 मई को कृषि से संबंधित कॉरपोरेट जगत में
  • कृषि क्षेत्र में नौकरी की संभावनाओं पर वेबिनार का आयोजन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कृषि महाविद्यालय पन्ना में 31 मई को कृषि से संबंधित कॉरपोरेट जगत में कृषि स्नातक विद्यार्थियों के लिए नौकरी के विभिन्न अवसरों पर वेबिनार आयोजित किया गया। दिलीप पाटीदार जो वाइस प्रेसिडेंट सोमनाथ क्रॉप केयर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर सॉइल सेवियर लिमिटेड को मुख्य वक्ता के रूप में बुलाया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि बीएससी कृषि स्नातक करने के बाद विभिन्न प्राइवेट कंपनियों में जॉब प्राप्त करने के अवसर है। साथ ही कॉरपोरेट सेक्टर में विधार्थी स्वयं का व्यवसाय कैसे शुरू कर सकते हैं इसके बारे में भी अवोगत कराया। श्री पाटीदार ने अपने व्यक्तिगत अनुभव सांझा किए। साथ ही बताया कि विपरीत परिस्थितियों में भी इच्छा शक्ति ही सफलता की सीढ़ी बनती है। अंत में सभी विद्यार्थियों से संवाद करते हुए विषय से संबंधित उनके सभी प्रश्नों के उत्तर दिए गए। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. दीपक पटले ने किया। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. विजय कुमार यादव ने मुख्य अतिथि की सराहना करते हुए भविष्य में भी विद्यार्थियों के हित में उनके सतत सहयोग की अपेक्षा की। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त विधार्थी एवं अतिथि विद्वान उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -प्राचीन बेनीसागर तालाब की दुर्दशा को लेकर पूर्व मंत्री ने जताई चिंता, एक्स में पोस्ट कर प्रशासन का कराया ध्यान आकृष्ट

Created On :   3 Jun 2024 1:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story