- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सप्ताहिक अखंड श्रीराम नाम संकीर्तन...
पन्ना: सप्ताहिक अखंड श्रीराम नाम संकीर्तन प्रारंभ
- सलेहा के नया बस स्टैंड परिसर में स्थित हनुमान मंदिर परिसर में
- सप्ताहिक अखंड श्रीराम नाम संकीर्तन प्रारंभ
डिजिटल डेस्क, सलेहा नि.प्र.। सलेहा के नया बस स्टैंड परिसर में स्थित हनुमान मंदिर परिसर में 7 मई २०24 से अखंड श्रीराम नाम संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है यह आयोजन सप्ताहिक रहेगा एवं 18 मई २०24 मंगलवार को हवन भंडारे के साथ समापन किया जायेगा। आयोजन रामनवमी उत्सव समिति, विश्व हिन्दू परिषद, बंजरग दल सहित सलेहा क्षेत्र के सभी सनातनियों के सहयोग से किया जा रहा है। यह प्रतिदिन सलेहा क्षेत्र के गांवों के धर्म प्रेमियों की दो टोली बनाईं गई है जो 12 घंटे श्रीराम नाम संकीर्तन में शामिल होंगे उसके उपरांत दूसरी टोली शामिल होंगी। इस आयोजन में सलेहा अन्तर्गत सभी गांवों को शामिल किया गया है। इसके अलावा भी जो धर्म प्रेमी इस धार्मिक आयोजन में शामिल होना चाहता है तो वह स्वैच्छिक शामिल होकर धर्म लाभ ले सकते हैं। यहां पर आयोजन होने से क्षेत्रवासियों को धर्म लाभ होगा साथ ही धर्म का जन जागरण होंगा। हरेंद्र त्रिपाठी द्वारा बताया गया की श्रीराम नाम संकीर्तन धर्म लाभ के लिए किया जा रहा है जिससे क्षेत्र में हर तरह की खुशहाली हो ओर सभी निरोग रह सके।
यह भी पढ़े -मोमोज बेंचने वाले दुकानदार पर खाद्य विभाग की कार्यवाही, मेमोज व चटनी के लिए गए सैम्पल
Created On :   8 May 2024 3:35 PM IST