पन्ना: भारी वाहनों के आवागमन के बीच लग रहा साप्ताहिक बाजार

भारी वाहनों के आवागमन के बीच लग रहा साप्ताहिक बाजार

डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा नि.प्र.। कोरोना काल के समय हाट बाजार बंद होने के बाद से वैकल्पिक व्यवस्था हेतु कस्बे में साप्ताहिक बाजार गांव में मुख्य मार्ग के किनारे लगना शुरू हुआ। अब इतना लंबा समय गुजर जाने के बाद भी अभी यह बाजार वहीं लग रहा है। यह बाजार सडक के किनारे लगने से यहां से लगातार भारी वाहन लगातार गुजर रहे हैं। यहां से दो पहिया, चार पहिया व भारी वाहन के साथ हाट बाजार से गुजरी 11000 केव्ही की विद्युत लाइन कभी भी बहुत बड़े हादसे को अंजाम दे सकती है। सडक़ किनारे से बाजार को हटाने पुलिस व प्रशासन ने प्रयास भी किया जो सफल न हो सका। लगातार चार से पांच शनिवार तक इस साप्ताहिक बाजार को मुख्य सडक़ के किनारे से हटवाने के लिए पुलिस व प्रशासन को प्रयास करना चाहिए और पंचायत को भी इस कार्य में पर्याप्त सहयोग करना चाहिए।

Created On :   26 Nov 2023 11:43 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story