खाते सक्रियता के लिए राशि निकालना जरूरी

खाते सक्रियता के लिए राशि निकालना जरूरी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। किसी भी बैंक में संचालित खाता की सक्रियता अर्थात क्रियाशील है कि नहीं इसके लिए खाते में से राशि निकालना अति आवश्यक है तभी खाते की सक्रियता मान्य की जाती है। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत सभी के खातों में एक-एक रूपए जमा कराने की प्रक्रिया पूरी की गई है। डीबीटी कार्य से शेष रहे हितग्राही संबंधित बैंक में पहुंचकर अपने बैंक खाते की सक्रियता का परीक्षण अनिवार्य रूप से करा लें जिससे आधार लिंक खाते में ही लाडली बहना की राशि जमा कराने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो और हितग्राहियों के खातों में राशि सुगमता से जमा हो सके।

Created On :   7 Jun 2023 6:56 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story