- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- महिला के साथ मारपीट, मकान में लगाई...
पन्ना: महिला के साथ मारपीट, मकान में लगाई आग
- पन्ना जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टपरियन
- महिला के साथ मारपीट, मकान में लगाई आग
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टपरियन दिनांक २२ मई की रात्रि को लगभग १० बजे एक ५० वर्षीय महिला के साथ डण्डे से मारपीट करने और फिर उसे कच्चे मकान में आग लगा दिए जाने का मामला सामने आया है। फरियादी महिला श्रीमती दशोदा बाई पति भरत लोधी निवासी टपरियन द्वारा घटना की रिपोर्ट सिमरिया थाने में दर्ज कराई गई है। जिसमें उसमें घटना विवाद को लेकर बताया मेरे पुत्र द्वारा हल्लू लोधी युवक के क्वांर के महीने में हमारे टै्रक्टर से जोता था जिसके १५ हजार रूपए ट्रैक्टर से जुताई के हल्लू लोधी से मिलने है।
यह भी पढ़े -भूमाफियाओं का अनोखा कारनामा, शासकीय नाले पर ही कर डाली प्लाटिंग
जिसे मांगने पर वह गाली-गलौंच करते हुए रूपए देने से मना कर देता था जिस वजह से उससे बुराई चलती है दिनांक २२ मई की रात १० बजे हल्लू लोधी उसके घर के पास निकल रहा था तो उसने उससे जुताई के रूपए मांगे जिस पर हल्लू लोधी गालियां देने लगा मना किया तो हल्लू ने एक डण्डा मारा जो मांथे में लगा दोबारा डण्डा मारा तो पीठ में लगा वह बचकर भागी तो हल्लू लोधी ने जानबूझकर पक्के मकान के पीछे तरफ लगे कच्चे मकान में आग लगा दी जिससे बांस,बल्ली,३ क्विंटल गेहूं ५० किलो चावल, एक बोरा बटरी, १५ किलो आटा, व एक ट्राली भूसा जलकर नष्ट हो गया एवं लोहे के चद्दर मकान की दीवालें व छत आदि क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद जाते वक्त हल्लू लोधी कह रहा था दोबार रूपए मांगा तो जान से खत्म कर देगें। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा मामला कायम कर विवेचना में लिया गया है।
यह भी पढ़े -पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट में सर के पिछले हिस्से चोट लगने की पुष्टि, कुएं में ब्लास्टिंग के लिए काम कर रहे मजदूर की मौत का मामला
Created On :   25 May 2024 10:13 AM IST