- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मामूली वाद-विवाद में महिला के साथ...
मामूली वाद-विवाद में महिला के साथ लाठी से मारपीट
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयगढ थाना अंतर्गत हनुमतपुर चौकी क्षेत्र स्थित अमरचुआ मंदिर के पहले ठाकुरबाबा मंदिर के पास आगे जा रही बेैलगाडी से आगे निकलने के लिए रास्ता दिए जाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए मामूली विवाद में मोटर साइकिल चालक द्वारा एक महिला के साथ लाठियों से मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी की धारा ३२३, २९४, ५०६, ३४ आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
घटना के संबध में जो जानकारी सामने आई है बनहरीकला निवासी फरियादी बैलगाड़ी में अपनी पत्नी चंदन यादव, पुत्र दशरथ, बच्ची बिट्टी को बैठाकर जंगल में पत्ती तोडने के लिए जा रहा था लगभग ०४:३० बजे अमरचुआ मंदिर के पहले ठाकुबाबा मंदिर के पास जब बैलगाडी पहँुची तभी पीछे से मोटर साइकिल में बनहरीकला निवासी रामभान यादव अपने पुत्र रवि यादव के साथ पहँुचा तथा निकलने के लिए रास्ता मांगने लगा जिस पर फरियादी द्वारा जगह मिलने पर रास्ता देने की बात कही तो इसी बात को लेकर आरोपी रामभान यादव एवं उसका पुत्र गाली-गलांैच करते हुए विवाद करने लगा। इसी दौरान आरोपी रामभान यादव द्वारा फरियादी की पत्नी चंदन यादव के ऊपर लाठियों से हमला कर दिया जिससे एक लाठी दाहिने हांथ की गदेली व दूसरी लाठी दाहिने पैर की एडी में लगी। महिला को उसके पुत्र दशरथ तथा बच्ची बिट्टी द्वारा बचाया गया। आरोपी पिता-पुत्र द्वारा घटना के संबध रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।
Created On :   8 Jun 2023 1:54 PM IST