- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- लापरवाहीपूर्वक डाले गए विद्युत तार...
पन्ना: लापरवाहीपूर्वक डाले गए विद्युत तार से महिला को लगा करण्ट, मामला दर्ज
- लापरवाहीपूर्वक डाले गए विद्युत तार से महिला को लगा करण्ट
- धारा १२५ के तहत आरोपी रक मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, पन्ना। लापरवाही पूर्वक विद्युत पम्प तार लटका कर लगाने की वजह से तार की चपेट में आई महिला को विद्युत करण्ट लगने और उसके झुलस जाने के मामले में पुलिस द्वारा भारतीय न्याय संहिता की धारा १२५ के तहत आरोपी राजगणेश पटेल निवासी ग्राम झिरिया थाना देवेन्द्रनगर के विरूद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। फरियादिया एवं आहत छवि रानी पति इन्द्रपाल पटेल उम्र ५५ वर्ष निवासी ग्राम झिरिया थाना देवेन्द्रनगर द्वारा रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया गया कि राजगणेश पटेल पिता रामगोपाल पटेल निवासी झिरिया द्वारा मेरे घर के सामने से अपने बोर पम्प के लिए लापरवाही पूर्वक विद्युत पम्प तार रखकर लगाया गया था जिसको हटाने के लिए उसके पति ने कई बार राजगणेश से कहा गया था परंतु उसने तार नहीं हटाया।
यह भी पढ़े -पुलिस द्वारा अपहृत बालिका को नागपुर से किया गया दस्तयाब
दिनांक ५ जुलाई को सुबह ९ बजे जब वह अपने मवेशी छोडऩे गई थी तभी राजगणेश द्वारा लगाए गए विद्युत तार से उसके बांये हांथ में करण्ट लगा तब बडे लडक़े पुनीत कुमार ने आकर हांथ में लगे बिजली तार करण्ट को दूर किया और करण्ट लगने के चलते उपचार के लिए उसे देवेन्द्रनगर अस्पताल भर्ती कराया गया जहां से उसे डॉक्टर द्वारा रेफर करने पर परिवार के लोगों ने उसका इलाज प्राइवेट अस्पताल सतना में करवाया गया। जिससे वह घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए देर से थाने पहुंची।
यह भी पढ़े -आरटीओ ने की वाहनों की चेकिंग, जांच में तीन स्कूली वाहनों पर लगाया १३ हजार रूपए का जुर्माना
Created On :   25 July 2024 5:16 PM IST