- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पिंक पोलिंग बूथ में महिला कर्मचारी...
पन्ना: पिंक पोलिंग बूथ में महिला कर्मचारी सम्पन्न करायेंगी मतदान
डिजिटल डेस्क, पन्ना। विधानसभा चुनाव को लेकर दिनांक १७ नवम्बर को मतदान सम्पन्न होगा। जिले की तीनों विधानसभाओं में मतदान के सम्पन्न कराने के लिए कुल ९०१ पोलिंग बूथ बनाए गए है जिसमें पन्ना विधानसभा क्षेत्र में २९०, गुनौर विधानसभा क्षेत्र में २७७ तथा पवई विधानसभा क्षेत्र में सर्वाेधिक ३३४ मतदान केन्द्र बनाए गए है। लोकतंत्र के उत्सव में मतदान केन्द्र का अलग-अलग माहौल नजर आयेगा। मतदान केन्द्रों को अलग-अलग श्रेणियों में विभाजित कर खास श्रेणी सम्मलित मतदान केन्द्रों में अलग-अलग प्रकार की व्यवस्थायें देखने को मिलेगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में ०५-०५ मतदान केन्द्रों को पिंक पोलिंग बूथ घोषित किया गया है पिंक पोलिंग बूथों में खास बात यह देखने को मिलेगी कि मतदान सम्पन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टी में पीठासीन अधिकारी से लेकर मतदान दल में शामिल तीन अन्य कर्मचारी महिला ही होगी और पिंक पोलिंग बूथ में मतदान की पूरी जिम्मेदारी महिला कर्मचारी संभालेगी।
पिंक केैटगरी में शामिल किए मतदान केन्द्रों में विशेष साज-सज्जा, रंग-बिरंगे गुब्बारे लगे नजर आयेगें साथ ही मतदान केन्द्र देखने में काफी आकर्षक रहेगा। पिंक श्रेणी के मतदान केन्द्रों के अलावा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में १०-१० मतदान केन्द्रों को मॉडल मतदान केन्द्र के रूप में चिन्हित किया गया है। इन मतदान केन्द्रों में मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशानुसार बुनियादी सुविधायें साफ-सफाई, रंग रोगन का बेहतर रूप देखने मिलेगा। मतदाताओं के पहुंचने पर उनका मतदान के लिए स्वागत भी किया जायेगा। जिससे वह मतदान को लेकर खुशनुमा माहौल महसूस कर सके।
मतदान केन्द्र की तीसरी कैटेगरी मिश्रित मतदान केन्द्र के रूप में होगी। जिले की तीन विधानसभाओं में २०० मतदान केन्द्रों को मिश्रित मतदान केन्द्र बनाया गया है इन मतदान केन्द्र की खासियत यह होगी कि मतदान दल में शामिल चार कर्मचारियों मेें से पुरूष कर्मचारियों की संख्या दो तथा महिला कर्मचारियों की संख्या दो होगी अर्थात मतदान सम्पन्न कराने वाले कर्मचारियों में मिश्रित मतदान केन्द्रो में महिला तथा पुरूष कर्मचारियों की बारबर भागीदारी देखने मिलेगी। विधानसभा चुनाव को लेकर युवा मतदान केन्द्र बनाने की भी योजना थी जिसके लिए १८ वर्ष से ३५ वर्ष आयु वर्ग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने का प्रावधान किया गया था हालांकि पन्ना में युवा मतदान केन्द्र का प्रयोग इस बार नहीं हुआ है।
Created On :   8 Nov 2023 1:02 PM IST