पन्ना: फाोर्टिफाइड चावल की उपयोगिता एवं प्रचार-प्रसार के संबंध में हुई कार्यशाला

फाोर्टिफाइड चावल की उपयोगिता एवं प्रचार-प्रसार के संबंध में हुई कार्यशाला

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में सभी उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से पीडीएस, एमडीएम, आईसीडीएस एवं अन्य कल्याणकारी योजना के हितग्राहियों को एनीमिया जैसी गंभीर बीमारी के रोकथाम एवं पोषण में वृद्धि के लिए फोर्टिफाइड चावल और डबल फोर्टिफाइड नमक वितरण कराया जा रहा है। उक्त चावल एवं नमक के उपयोग से शरीर में स्वास्थ्य संबंधी लाभ के बारे में अवगत कराने के लिए कलेक्टर हरजिंदर सिंह की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला आपूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहायक आयुक्त सहकारिता, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला प्रबंधक म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज, जिला प्रबंधक म.प्र. वेयर हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक, आजीविका मिशन, एमडीएम शाखा के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित हुए। अनुभाग एवं ब्लाक स्तर के अधिकारी भी वर्चुअली कार्यशाला में शामिल हुए।

कार्यशाला में फोर्टिफाइड परियोजना के संभागीय समन्वयक योगेश सराठे द्वारा फोर्टिफाइड चावल और डबल फोर्टिफाइड नमक के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जिला कलेक्टर द्वारा इस योजना से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि योजना का मैदानी स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार कर आमजनों में आ रही विभिन्न भ्रांतियों को दूर करते हुये फोर्टिफाइड चावल एवं नमक का स्वास्थ्य में होने वाले लाभ के संबंध में अवगत करायें। जिला आपूर्ति अधिकारी देवेन्द्र खोबरिया द्वारा बताया गया कि जिले में प्रतिमाह 20 हजार क्विंटल से अधिक फोर्टिफाइड चावल एवं लगभग 1 हजार 950 क्ंिवटल डबल फोर्टिफाइड नमक का वितरण पात्र हितग्राहियों को कराया जा रहा है।

Created On :   2 Oct 2023 3:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story