भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा मनाया गया वल्र्ड हाइपरटेंशन डे

भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा मनाया गया वल्र्ड हाइपरटेंशन डे

डिजिटल डेस्क, पन्ना। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के द्वारा दिनांक १७ मई २०२३ को वल्र्ड हाइपरटेंशन डे के उपलक्ष्य में एक जागरूकता शिविर का आयोजन स्थानीय ओल्ड सिटीजन होम वृद्धा आश्रम में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष तरुण पाठक एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला प्रभारी प्रमोद गंगेले सम्मिलित हुए। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा व दीप प्रज्वलन के साथ की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आयोजन समिति के प्रमुख भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. अमित सिंघई एवं जिला सह संयोजक डॉ. वैभव खरे के द्वारा उपस्थित अतिथियों का तिलक एवं पुष्प मालाओं के द्वारा स्वागत किया गया।

तदुपरांत मुख्य अतिथि तरुण पाठक ने अपने वक्तव्य में वर्तमान समय में उच्च रक्तचाप के निवारण के लिए विभिन्न कारकों के विषय में चर्चा की और बताया कि कोई भी मानसिक तनाव होने पर विश्वास पात्र मित्रों से सलाह मशवरा करने से समस्याओं का हल निकलता है जिससे व्यक्ति रक्तचाप जैसे शरीर को नष्ट करने वाली बीमारी से दूर रहता है। अभाविप प्रभारी प्रमोद गंगेले ने भाजपा सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए जन स्वास्थ्य के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा क्या-क्या कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं उसके बारे में विस्तार से बताया।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की टीम के द्वारा समस्त उपस्थित वृद्धजनों का रक्तचाप एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। ओल्ड सिटीजन होम के संचालक बी.एस. ठाकुर के द्वारा समस्त अतिथियों, उपस्थित समस्त गणमान्य नागरिकों, ओल्ड सिटीजन होम के समस्त कर्मचारीगणों एवं भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की टीम का आभार व्यक्त किया गया।

Created On :   18 May 2023 11:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story