विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई को

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई को

डिजिटल डेस्क, पन्ना। नशामुक्त अभियान में 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का आयोजन किया जाएगा। तम्बाकू को छोड दो जीवन को मोड दो विषय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। आयुक्त सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण ने कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत और विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नशामुक्त मध्यप्रदेश अभियान के तहत जिला स्तर पर सभी विभागों की सहभागिता सुनिश्चिित करते हुए विभाग स्तर पर नशामुक्ति प्रशिक्षण एवं छोटे-छोटे कार्यक्रम अवश्य करें। यह प्रक्रिया सतत रूप से जारी रहेगी जिससे नशीले पदार्थ और शराब, तम्बाकू आदि के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के विरुद्ध लोग जागरूक रहें। अभियान में विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ वॉल-पेंटिंग, रंगोली प्रतियोगिता, मैराथन, प्रभात-फेरी, नुक्कड नाटक आदि कार्यक्रम किये जायेंगे। शासकीय एवं सार्वजनिक स्थलों के आसपास होर्डिंग या बैनर द्वारा नशामुक्ति संदेश का प्रचार करने को कहा गया है।

Created On :   25 May 2023 12:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story