विश्व तंबाकू दिवस: तंबाकू सेवन अर्थात कैंसर को आमंत्रण: डॉ. निधि जैन

विश्व तंबाकू दिवस: तंबाकू सेवन अर्थात कैंसर को आमंत्रण: डॉ. निधि जैन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर में एकदंत डेंटल केयर क्लीनिक संचालित करने वाली डॉ. निधि जैन, बीडीएस एमडीएस ओरल मेडिसन एण्ड रेडियोलॉजी ने विश्व तम्बाकू दिवस पर तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि भारत में मुंह के कैंसर के मामले में पूरे विश्व में सबसे ऊपर बना हुआ है। देश में प्रत्येक वर्ष कैंसर के ७५००० से ८०००० नए मामले सामने आते हैं जो तंबाकू सेवन का उपहार हैं। कैंसर वैश्विक स्तर पर बढती गंभीर और जानलेवा बीमारियों में से एक है। हर वर्ष अलग-अलग प्रकार के कैंसर के कारण लाखों लोगों की मौत हो जाती है। मुंह का कैंसर मौखिक गुहा के किसी भी हिस्से में विकसित हो सकता है होंठ, जीभ, गालों के अंदरूनी सतह, तालु आदि यह कहीं भी हो सकता है।

तंबाकू अथवा धूम्रपान के सेवन से ह्रदय रोग, स्ट्रोक कैंसर और डायबिटीज का भी खतरा होता है। तंबाकू में १८ ऐसे घातक रसायन है जिनसे कैंसर होता है और ४००० से अधिक विषैले रसायन होते हैं जो कैंसर बनने में सहायक है। डॉ. निधि जैन ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति के गले में खराश या अल्सर जो १४ दिनों के भीतर ठीक नहीं होता, मुंह के नरम ऊतकों का लाल, सफेद या काला होना, कोई भी असामान्यता जिसे छूने से खून बहना, त्वचा की आसामान्य स्तर के ऊपर कोई गठान या सख्त ऊतक, कृत्रिम दांत के नीचे कभी ठीक न होने वाला जख्म होना, जबडे के ऊपर कोई छाला या गठान जो उपचार से ठीक न हो, भोजन निगलने में कठिनाईयां दर्द जो अधिक समय से बरकरार रहे। आवाज बदलना, मुंह कम खुलना गले में खराश रहना बने रहना यह सभी कैंसर के लक्षण हैं।

Created On :   31 May 2023 11:09 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story